दिल्ली में हुए बम विस्फोट से जबलपुर पुलिस ने चलाया रात्रि चेकिंग अभियान, कई स्थानों पर लगाए पॉइंट…
Following the Delhi bomb blast, Jabalpur police launched a night checking drive and set up checkpoints at several locations.

दिल्ली में हुए भीषण बम धमाके से जबलपुर पुलिस भी अब अलर्ट मूड में आ गई है दिन में तो चैकिंग चल रही है अब आज रात से ही कई प्रमुख स्थानों पर पुलिस ने चैकिंग पॉइंट लगाकर कड़ी कार्यवाही शुरू कर दी है जानकारी देते हुए एडिशनल एसपी पल्लवी शुक्ला ने बताया कि दिल्ली में हुए इस तरह की घटनाओं से अब जबलपुर पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय के निर्देश पर रात्रि चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है,
जिसमें कोतवाली और गढ़ा थाना पुलिस के द्वारा मेडिकल हॉस्पिटल और अन्य जगह चेकिंग अभियान लगाया, जबलपुर शहर के सभी थाना अंतर्गत चेकिंग देखने को मिली जिसमें ब्लूम चौक, मदन महल, रानीताल, कोतवाली थाना अंतर्गत फवारा के साथ मनोहर होटल धर्मशाला और सभी प्रमुख चौराहों पर निगाह रखी जा रही है और आने जाने वाले सभी दो पहिया से लेकर चार पहिया वाहनों की जांच की जा रही है इसके अलावा बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन मॉल पर भी यह अभियान विशेष रूप से चलाया जा रहा है और हर किसी पर कड़ी नजर रखी जा रही है। कोतवाली थाना अंतर्गत मनोहर होटल में रजिस्टर में दस्तावेज नहीं सही पाए जाने पर 185 की कार्रवाई की गई
बाइट पल्लवी शुक्ला एडिशनल एसपी
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट



