Mau News:घोसी पुलिस ने ईटभट्ठा से चोरी ट्रैक्टर के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार।
घोसी। मऊ। घोसी कोतवाली पुलिस ने बुधवार को क्षेत्र के मुश्किया फोरलेन बाईपास के पास से ईटभट्ठा से चोरी हुई आईसर ट्रैक्टर के साथ जिला बैदूला छत्तीसगढ़ को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में न्यायालय को चालान कर दिया।
उक्त सम्बन्ध में प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कोतवाल प्रमेन्द्रकुमारसिंह ने बताया कि एसपी इलामारनजी के निर्देश पर हमराहियों एसआई लालमोहन शास्त्री, सूरज सिंह, आरक्षी धर्मपाल भारती, दिग्विजय पासवान आदि के साथ गस्त के दौरान फोरलेन बाईपास मुस्किया के पास से संदिग्ध व्यक्ति ट्रैक के साथ मिला। रोकने पर वह हड़बड़ा गया। कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि उसका नाम नाथूरामपैकरा निवासी तिलदा थाना लवन जिला बैदूला छत्तीसगढ़ का निवासी है। यह ट्रैक्टर क्षेत्र के जमालपुर विक्कमपुर स्थित संजय सिंह के ईट भट्ठा से 10नवम्बर को चोरी कर छत्तीसगढ़ लेकर जा रहा था। इस सम्बन्ध मे क्षेत्र के पकड़ी बुजुर्ग निवासी संजय सिंह ने जमालपुर विक्कमपुर स्थित अपने ईट भट्ठा से 10नवम्बर की रात्री को आईसर ट्रैक्टर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराया था।



