Deoria news:महिला के गले का चैन छीन कर महिलाएं हुई फरार
महिला के गले का चेन छिन कर महिलाए हुई फरार।
देवरिया।
बरहज नगर की एक महिला अपने बीमार बच्चे को, डॉक्टर को दिखाने के लिए बाईपास स्थित प्राइवेट हॉस्पिटल में गई थी वापस आते समय जिस रिक्शा पर बैठी थी उसी रिक्शा में तीन महिलाए बैठ गई चौराहे के पास स्थित एक मिष्ठान की दुकान के पास महिलाओं ने महिला के गोद से बच्चे को छीनने की कोशिश करने लगी महिला , शोर गुल करना शुरू किया महिला का शोर गुलशन सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए भीड़ का फायदा उठाकर महिला के गले से चेन छीनकर महिलाएं फरार हो गई
कस्बा पटेल नगर हनुमानगढ़ निवासिनी सीमा पत्नी अनूप शाहा बुधवार की शाम लगभग 4:00 बजे के आसपास अपने बच्चों की दावा करने बाईपास स्थित एक , प्राइवेट हॉस्पिटल पर गई थी वापस आते समय जीस ई रिक्शा से गई थी उसी ई रिक्शा पर तीन महिलाएं और बैठ गई और आने लगी , अभी वह बरहज के मेंन चौक पर एक मिष्ठान के दुकान के सामने पहुंचे ही थी कि अचानक महिला के बच्चे को उसके गोद से तीनों , महिलाओं ने ने बच्चों को महिला से छीनने लगी महिला के, शोर गुल करने के बाद महिला अपने बच्चे को बचाने में सफल रही लेकिन , महिलाएं भीड़ का फायदा उठाकर महिला के गले से चेन छीन कर फरार हो गई।
पीड़िता ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।



