Mau News:एसडीएम अशोककुमारसिंह ने सीएचसी एवं ब्लाक का किया औचक निरीक्षण, दोनों जगहों पर 19 कर्मचारी अनुपस्थित मिले।
घोसी। मऊ। एसडीएम अशोककुमारसिंह ने बुधवार को ब्लाक कार्यालय के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोसी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में ब्लाक में 15 एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर सहित 4 कर्मचारी अनुपस्थित मिले।एसडीएम अशोक कुमार सिंह ने सभी से स्पष्टीकरण मांगने के साथ ब्लाक के सात तथा सीएचसी के पांच का अग्रिम आदेश तक वेतन बाधित करने का निर्देश दिया। इसके चलते दोनों कार्यालयों में हड़कम की स्थिति रही। खंड विकास कार्यालय घोसी का आकस्मिक निरीक्षण, के दौरान पाया कि सहायक विकास अधिकारी प्रदीप कुमार भारती , तकनीकी सहायक चंद्रजीत यादव, संजय सिंह,उर्दूअनुवादक परवेज अहमद, लेखाकार जयंत सिंह, ,सहायक लेखाकार संतोष गुप्ता , तकनीकी सहायक संजय सिंह ,बृजभूषण पांडेय, रामप्रकाश चौरसिया, बोरिंग टेक्नीशियन कमलेश यादव, ओमप्रकाश यादव, कंप्यूटर सहायक प्रशंसा श्रीवास्तव, परितोष कांत यादव के साथ 15 कर्मचारी अनुपस्थित मिले। सभी से स्पष्टीकरण मांगने के साथ 7का वेतन अग्रिम आदेश तक बाधित करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान खंड विकास अधिकारी शैलेंद्र प्रकाश कार्यालय में उपस्थित मिले।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोसी के निरीक्षण में डॉक्टर स्वाती सिंह, के साथ आउट सोर्सिंग कर्मचारी श्रीमती शहनाज , संतोष कुमार, एवं शुभम कुमार अनुपस्थित मिले। जब कि दो वरिष्ठ डाक्टरो के हस्ताक्षर रजिस्टर पर कई दिनों से हस्ताक्षर नहीं थे। जिनके सामने एसडीएम ने क्रॉस लगा दिया। यहां सीएचसी अधीक्षक डा एचसी पंकज अपने कार्यकाल में उपस्थित रहे मिले।निरीक्षण के उपरांत एसडीएम अशोक कुमार सिंह ने कहा, “सरकारी कार्यालयों में समय पालन अत्यंत आवश्यक है। जनता के कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी कर्मचारी समय से कार्यालय पहुंचे और अपनी जिम्मेदारियों का पूर्ण निष्ठा से निर्वहन करें।”
उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि कार्यालय में साफ-सफाई एवं अभिलेखों के रख-रखाव पर विशेष ध्यान दिया जाए ताकि जनता को बेहतर सेवा प्रदान की जा सके। इस अवसर पर स्टेनो विपीन कुमार, सुधाकर आदि साथ रहे।



