Mau news:श्रीमती आशा फाउंडेशन के तत्वाधान में आयोजित हुआ प्रतिभा खोज प्रतियोगिता

आशाराय फाउंडेशनके तत्वाधान में हुई प्रतिभा खोज परीक्षा।
संवाददाता।
घोसी । मऊ।श्रीमती आशा राय फाउंडेशन के तत्त्वावधान में “प्रतिभा खोज परीक्षा- 2025 “का आयोजन कॉम्पोजिट विद्यालय आदमपुर जिला मऊ केंद्र पर संपन्न हुआ |
परीक्षा में कुल 56 छात्र/छात्रओं जो कक्षा-8 में पंजीकृत है उसमें से 53 छात्रओं ने प्रतिभाग किया |
फाउंडेशन के निदेशक डॉ रामनयन राय ने संस्था के उद्देश्यो पर प्रकाश डालते हुए कहा कि निर्बल वर्ग के छात्राओं को आर्थिक सहयोग प्रदान करने के साथ ही पठन -पाठन में मार्गदर्शन प्रदान करेगा |
परीक्षा के सफल संचालन में प्रधानध्यापक विधि चंद यादव ,मयंक राय, मनोज राय ,बलवंत चौहान ,प्रीति राय, अखिलेश यादव ,शालिनी राय, अमृता ,विमल कुमार यादव, राजकुमार ,जवाहरलाल शर्मा ,जीतेंद्र कुमार ,उमेश कुमार, मुगेसर संकुल के अंतरगत आने वाले कंपोजिट विद्यालय (ग्राम आदमपुर ,नकटा,मठिया ,लठियां , बेला सुल्तानपुर,केरमा,इंटर कॉलेज ललितपुर लुदुही ) के शिक्षकों ने सहयोग प्रदान किया |
परीक्षा केंद्र पर एबीएसएघोसी धर्मेंद्र ने उपस्थित होकर छत्रों को सफल जीवन हेतु आशीर्वाद प्रदान किया |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button