Azamgarh news:करंट की चपेट में आने से किसान की दर्दनाक मौत,परिवार में कोहराम!
Azamgarh today news :Atraulia: Farmer dies a painful death after being electrocuted, chaos in the family!!

Azamgarh news
रिपोर्ट चन्द्रेश यादव
अतरौलिया थाना क्षेत्र के अचलीपुर गांव में शुक्रवार दोपहर एक हृदयविदारक हादसा हो गया। गांव के किसान घनश्याम पांडे (55 वर्ष) पुत्र स्व. विश्वनाथ पांडे की करंट लगने से मौत हो गई। घटना की खबर फैलते ही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई और परिवार में कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार, दोपहर लगभग 1 बजे घनश्याम पांडे अपने सरसों के खेत की सिंचाई करने गए थे। उन्होंने मोटर चालू करने के लिए तार जोड़ने का प्रयास किया, तभी अचानक करंट की चपेट में आ गए।
स्थानीय लोगों ने बताया कि खेतों के पास से झटका मशीन का बिजली सप्लाई वाला एक तार गुजर रहा था जो कटा हुआ था। इसी कारण झटका मशीन का तार और मोटर का तार आपस में सट गए थे। घनश्याम जैसे ही मोटर चालू करने के लिए तार छूने लगे, उन्हें तेज करंट लगा और वे मौके पर ही गिर पड़े।
सिवान में काम कर रहे ग्रामीणों ने उन्हें तुरंत अतरौलिया के सीमा अस्पताल पहुंचाया, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मृतक घनश्याम पांडे खेती-किसानी से परिवार का भरण-पोषण करते थे। उनके परिवार में एक पुत्र अमित पांडे (28 वर्ष) तथा दो विवाहित पुत्रियाँ निधि और नेहा हैं। वह दो भाइयों में सबसे छोटे थे। बड़े भाई राधेश्याम पांडे का निधन पहले ही हो चुका है। अचानक हुए इस हादसे के बाद पत्नी संगीता पांडे समेत सभी परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं, विधायक डॉ. संग्राम यादव ने मृतक के घर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की।



