MauNews:सभीराजनैतिकदल एसआईआर में सक्रिय सहयोग करे। सभी के सुझाव महत्वपूर्ण: अशोककुमारसिंह
घोसी। मऊ। एसआईआर को लेकर एसडीएम अशोककुमारसिंह ने बृहस्पतिवार को तहसील कार्यालय में राजनैतिक दल के लोगों की बैठक लेकर उनसे चल रहे एसआईआर में सक्रिय सहयोग करने की अपील किया। साथ ही उनके द्वारा दिए गए सुझावों को ध्यान पूर्वक सुनने के साथ कमियों को दूर करने की बात कही।
एसडीएम अशोककुमारसिंह ने राजनीतिक दलों की बैठक में कहा कि एसआईआर की चल रही कार्यवाही में आप सभी अपने स्तर से सहयोग करें। जिससे इसको समय सीमा के अंदर पूरा किया जा सके। यदि कोई बीएलओ आप के गांव, मोहल्ले में समय से नहीं पहुंच रहा, दिए गए फार्म को ठीक से वितरण नहीं कर रहा है तो उसकी जानकारी मुझे या अन्य अधिकारी को दे। जरूर कार्यवाही होगी। यह एक राष्ट्रीय कार्य है। आप सभी सहयोग के साथ लोगों को जागरूक करें। अफवाहों से लोगों को सचेत करने के साथ मतदाताओं एवं बीएलओ के बीच समन्वय स्थापित कर हमारा सहयोग करें। बीएलओ को लेकर जो भी शिकायत हो उसको मुझको जरूर अवगत कराए। वोटर लिस्ट 2003 और 2025 की लिस्ट को लेकर जो भी सुझाव मिले हैं उसको लेकर उचित कार्यवाही होगी। साथ ही जिन मतदाता की मौत हो गई है या अन्यत्र शिफ्ट हो गए हैं तथा जिनके नाम कई जगह है उनके विषय में बीएलओ को बताने का कष्ट करें।
तहसीलदार डॉ धर्मेन्द्र पांडेय ने कहा कि एसआईआर का फार्म भरना सरल है। मतदाता गहन पुनरीक्षण का जो फार्म भरने के लिए दिया जा रहा है, उसमें बीएलओ का नाम मोबाइल नम्बर दर्ज है। मतदाता बीएलओ से संपर्क कर समाधान कर ले।
इस अवसर पर सपा के खुर्शीद खान, बसपा के फैज आलम के साथ अन्य प्रतिनिधि ने 2003 एवं 2025 की वोटरलिस्ट में नामों में अन्तर को लेकर कई सुझाव दिए।
इस अवसर पर एसडीएम अशोककुमारसिंह, तहसीलदार डॉ धर्मेन्द्र पांडेय, स्टेनो विपीन कुमार, राजनीतिक दलों से भाजपा से रविन्द्रउपाध्याय, कांग्रेस से इंतेखाबआलम,सपा से खुर्शीद खान, अमरेन्द्रबहादुरयादव, बसपा से फैजआलमखान, के साथ आप पार्टी, सुभाषपा आदि के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।



