Deoria news:सलेमपुर तहसील में तैनात लेखपाल आशीष का हुआ निधन
Deoria today news
सलेमपुर तहसील में तैनात लेखपाल आशीष का हुआ निधन।
देवरिया
जनपद के सलेमपुर तहसील में सेवा दे रहे लेखपाल आशीष कुमार का गोरखपुर में निधन हो गया मिली जानकारी के अनुसार आशीष की तबीयत अचानक शुक्रवार को खराब हो गई घर के लोगों और अधिकारियों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनकी दवा चल रही थी।
उप जिला अधिकारी, दिशा श्रीवास्तव ने बताया कि आशीष कुमार की किडनी में स्टोन की समस्या थी वह पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे इलाज के दौरान उनकी स्थिति गंभीर हो गई और रविवार को मौत हो गई बड़वा निवासी आशीष कुमार के निधन की सूचना मिलते ही तहसील परिसर में अशोक की लहर दौड़ गई अधिकारियों एवं सकर्मियों द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
उपजिलाधिकारी दिशा श्रीवास्तव ने मृतक आशीष कुमार के घर पहुंच कर उनके परिवार को ढाढस बधाया उपजिलाधिकारी, दिशा श्रीवास्तव खुद को रोक नहीं पाई और भाउक होकर रो पडी। उन्होंने अपने को संभालते हुए उनके परिवार को धैर्य रखने की बात कही ।


