Mau News:वाराणसीमंडल की अंतरविभागीय टी-20 क्रिकेटके तीसरे दिन आरपीएफ टीम ने जीता मैच
Azamgarh today news:
मऊ।वाराणसी ।मंडल रेल प्रबन्धक आशीष जैन के निर्देशन एवं वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी सह मंडल क्रीड़ा अधिकारी बलेन्द्र पाल के नेतृत्व में पूर्वोत्तर रेलवे लहरतारा स्थित रेलवे स्टेडियम में चल रही वाराणसी मंडल की अंतर विभागीय टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता 2025 का तीसरा मैच आज 30 नवम्बर,2025 को रेलवे सुरक्षा बल एवं परिचालन विभाग के बीच खेला गया । जिसे रेलवे सुरक्षा बल ने 29 रनों से जीत लिया।
पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल क्रीडा स्थल में चल रही अंतर- विभागीय T-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में आज का मैच परिचालन और रेलवे सुरक्षा बल के बीच खेला गया ।परिचालन ने टॉस जीत कर रेलवे सुरक्षा बल की टीम को बैटिंग के लिए आमंत्रित किया ।रेलवे सुरक्षा बल की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 154 रन बनाए ।रेलवे सुरक्षा बल की तरफ से रामप्रवेश ने 34 बाल पर तीन चौकों की मदद से 39 रन, राजेश सिंह ने 13 बाल पर एक चौके और तीन छक्के की मदद से 27 रन, जावेद ने 10 बाल पर तीन छक्के की मदद से 21 रन तथा अवनीश ने 22 बाल पर दो चौके की मदद से 19 रन बनाए ।परिचालन की तरफ से रामप्रवेश ने चार ओवर में 23 रन देकर दो विकेट, गोविंदा ने चार ओवर में 34 रन देकर दो विकेट लिए तथा गौरव को एक विकेट प्राप्त हुआ ।155 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए परिचालन की पूरी टीम 19.2 ओवर में 125 रन बनाकर आउट हो गई । रेलवे सुरक्षा बल की टीम ने 29 रनों से मैच जीत कर पूरे 2 अंक प्राप्त कर लिए । 34 रन बनाने और तीन विकेट लेने वाले रेलवे सुरक्षा बल के रामप्रवेश यादव को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार पूर्वोत्तर रेलवे के वरिष्ठ खिलाड़ी राकेश गुप्ता के द्वारा दिया गया ।कल 01 दिसम्बर,2025 टी 20 प्रतियोगिता का चौथा मैच कार्मिक और विद्युत लोको शेड के बीच खेला जाएगा।



