Deoria news, ऑनलाइन उपस्थिति को लेकर दूसरे दिन भी राहत सचिवों का धरना जारी
Deoria today news:
ऑनलाइन उपस्थिति को लेकर दूसरे दिन भी रहा सचिवों का धरना जारी।
देवरिया।
सरकार की तरफ से जनता की काम के लिए सभी कर्मचारियों की उपस्थित ऑनलाइन करने का आदेश जारी किया गया है जिससे आम जनमानस का कार्य आसानी से हो सकें लेकिन वही सचिवों का आरोप है कि हम लोग लोगों के घरों तक जाकर काम करते हैं प्रत्येक गांव में हम लोग जाते हैं ऐसी दशा में ऑनलाइन उपस्थिति संभव नहीं है ! ग्राम विकास अधिकारी/ ग्राम पंचायत सचिवों का कहना है कि हम लोगों को सरकार को सरकार सिर्फ साइकिल भत्ता देती है जिससे ना तो हम समय से अपने तैनाती गांव में ही पहुंच पाएंगे और ना ही कार्यालय ऐसे अवस्था में ऑनलाइन उपस्थिति संभव नहीं है।
जिसको लेकर दूसरे दिन भी कर्मचारियों ने अपने वाह पर काली पट्टी बांधकर विरोध किया कर्मचारियों की मांग है कि यदि हम लोगों की बात नहीं मानी जाती है तो हम लोग मोटर संचालित दो पहिया वाहन बंद कर देंगे और साइकिल से काम करें सचिवों को मोटर संचालित भत्ते की मांग किया है
इस अवसर पर एडीओ पंचायत मदन मोहन पाठक,ओमकार सोनकर, विशाल कुमार, मनोहर लाल, विवेक शर्मा, रजनीश कुमार के साथ अन्य लोग मौजूद रहे।



