Mau News:मऊरेलवेस्टेशन के वाणिज्यिक टीम ने बच्चे के लिए उपलब्ध कराया दूध
Mau today news :
घोसी। मऊ।वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक शेख रहमान के निर्देशन में यात्री सेवाओं में सदैव तत्पर मऊ जंक्शन की वाणिज्यिक टीम ने सूचना प्राप्त होने पर बच्चे के लिए दूध की व्यवस्था कर मानवीय मिशाल पेश किया।
मऊ जंक्शन रेलवे स्टेशन पर वाणिज्यिक टीम को कंट्रोल से सूचना प्राप्त हुई। जिसपर डीसीआई अखिलेश सिंह एवं सीटीआई आरपी यादव ने तुरंत गर्म दूध की व्यवस्था कर गाड़ी संख्या 14650 के B3 कोच में बर्थ नम्बर 65 पर अमृतसर से जय नगर की यात्रा कर रहे दम्पति को, बच्चे के लिये दूध उपलब्ध कराया गया | रेलवे की इस सेवा को पाकर यात्रियों ने रेल सेवा की बहुत ही सराहना करते हुए साधुवाद कहा और उनमें रेलवे के प्रति भरोसा बढ़ा |



