प्रेम कहानी बनी खौफनाक: टापरी पर बैठा युगल पेट्रोल से जलाया गया
प्रेम संबंध पर सनसनीखेज हमला: खेत की मचान पर प्रेमी युगल को जिंदा जलाने की कोशिश

मौखमपुरा क्षेत्र के बाड़ोलाव गांव में प्रेम संबंध को लेकर घटी एक दिल दहला देने वाली वारदात ने पूरे इलाके को हैरान कर दिया। देर रात खेत की मचान पर बैठे प्रेमी युगल पर पेट्रोल डालकर आग लगाने की घटना ने ग्रामीणों को सन्न कर दिया है।सूत्रों के अनुसार, विधवा सोनी गुर्जर अपने प्रेमी कैलाश गुर्जर से मिलने खेत की टापरी पर गई थी।
परिवारवालों को भनक लगी, पीछा करते हुए पहुंचे आरोपी
सोनी के घरवालों को उसके खेत जाने की जानकारी मिल गई थी। इसके बाद शनिवार देर रात उसका चाचा ससुर बिरदीचंद गुर्जर और जेठ गणेश गुर्जर उसके पीछे-पीछे खेत पहुंच गए।आरोप है कि दोनों ने युगल को मचान से बांधकर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। चीखों के बीच पूरा खेत आग की लपटों से घिर गया।
गंभीर रूप से झुलसे दोनों, जयपुर एसएमएस अस्पताल में भर्ती
ग्रामीणों की मदद से गंभीर रूप से झुलसे कैलाश और सोनी को अस्पताल पहुंचाया गया।कैलाश करीब 70%, जबकि सोनी 45% तक झुलस गई हैं। दोनों को जयपुर के एसएमएस अस्पताल की बर्न यूनिट में भर्ती किया गया है, जहां उनकी स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।
एसपी राशि डोगरा ने किया निरीक्षण, दोनों आरोपी गिरफ्तार
घटना की जानकारी पर जयपुर ग्रामीण एसपी राशि डोगरा मौके पर पहुंचीं और मचान, फेंसिंग सहित पूरे घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया।अस्पताल में दिए बयानों में सोनी और कैलाश ने स्पष्ट रूप से जेठ गणेश और चाचा ससुर बिरदीचंद पर हमले का आरोप लगाया, जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।पुलिस उन पर हत्या के प्रयास सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
सोनी की दर्दनाक पृष्ठभूमि और पुरानी पारिवारिक रंजिश
छह वर्ष पहले सोनी के पति की दुर्घटना में मौत हो चुकी है। उसके दो बच्चे हैं — 9 साल का बेटा और 7 साल की बेटी।
हैरान करने वाली बात यह है कि उसके बेटे का बाल विवाह भी हो चुका है।उधर, कैलाश गुर्जर शादीशुदा है और दोनों के बीच लंबे समय से प्रेम संबंध चल रहे थे। पुलिस की जांच में यह भी सामने आया है कि करीब एक वर्ष पहले सोनी के जेठ के बेटे और कैलाश के भाई की बेटी ने प्रेम विवाह किया था। इसी कारण दोनों परिवारों में पिछले एक साल से बोलचाल बंद थी और मनमुटाव गहरी रंजिश में बदल चुका था।
गांव में तनाव, अस्पताल में जीवन की जंग
घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है, जबकि झुलसे प्रेमी अस्पताल में जिंदगी के लिए संघर्ष कर रहे हैं।
पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और मामले की आगे की जांच जारी है।



