Deoria news, किशोरी सरयू नदी में डूबी
किशोरी सरयू नदी में डूबी।
देवरिया।
बरहज थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बेलडाड, नौका टोला की 10 वर्षीय किशोरी अपने मां के साथ धान काटने गई किशोरी का खेत सरयू नदी के बगल में है जहां वह हाथ धोने गई हुई थी पैर फिसल जाने के कारण किशोरी गहरे पानी में चली गई और डूब गई। काफी देर होने के बाद वह अपने मां के पास नहीं पहुंची तो मां के मन आशंका उत्पन्न हुई वह सरयू नदी के किनारे पहुंचकर शोर गुलशन करने लगी जिसको सुनकर आसपास के लोग एकत्रित हो गए और किशोरी की तलाश करने लगे।
थाना क्षेत्र के बेलडाड नौका टोला निवासी गोल्डी साहनी 10 पुत्री राम प्रीत साहनी अपने मां के साथ धान की कटाई करने के लिए मां के साथ बुधवार की शाम खेत चली गई थी उसी समय किशोरी हाथ धोने के लिए सरयू तट पर पहुंची जहां से उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चली गई। कुछ देर बाद जब वह नहीं लौटी तो उसकी मां ने शोर गुल करना शुरू किया आसपास के लोग एकत्रित हो गए सभी ने किशोरी की तलाश करने लगे इसी में किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दिया मौके पर पहुंची पुलिस ने किशोरी की तलाश में जुट गई।



