Deoria news, सपा सांसद ने सदन में उठाया 17 पिछड़ी जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल करने का मुद्दा
Deoria today news
सपा सांसद ने सदन में उठाया सत्रह पिछड़ी जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल करने का मुद्दा
देवरिया।
सलेमपुर। सांसद रमाशंकर राजभर ने गुरुवार को संसद में सत्रह अति पिछड़ी जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल करने का मुद्दा उठाया। कहा कि मल्लाह, तुरहा, राजभर, गुड़िया, कहार आदि सत्रह अति पिछड़ी जातियों को उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट ने उन्नीस के लोकसभा चुनाव के पहले विज्ञापन दिया। सभी शामिल अनूसूचित जातियों के परिवारिक सदस्यों को प्रमाण पत्र देने का आदेश जो पूर्वांचल में बसने वाली यह सत्रह जातियां दाना दाना के मोहताज है। इस तरह के फर्जी विज्ञापन पर करवाई हो। उक्त जानकारी मंजूर आलम सांसद मिडिया प्रभारी सलेमपुर ने दिया।



