Azamgarh news:ग्राम पंचायत सचिवों का ऑनलाइन हाजिरी के खिलाफ प्रदर्शन
Azamgarh,Gram Panchayat secretaries protest against online attendance

नरसिंह
पवई (आजमगढ) पवई ब्लाक परिसर में आनलाइन हाजिरी के विरोध में ग्राम पंचायत सचिव एव ग्राम विकास अधिकारियों का विरोध-प्रदर्शन जारी रहा। कर्मचारी हाथ मे काली पट्टी बांध कर ग्राम पंचायत अधिकारी संघ पवई के अध्यक्ष सुशील कुमार यादव के अध्यक्षता में बैठक की। सुशील कुमार यादव ने कहा कि हम सभी कर्मचारियों के पास चार से पांच गांव की जिम्मेदारी है। हमे यात्रा भत्ता के नाम पर महज दो सौ रूपए ही दिया जाता है। ऐसे में कब हम मुख्यालय पहुंचकर हाजिरी लगाए, कब गांव में जाकर कम करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार जल्द से जल्द अपना यह आदेश वापस ले, अन्यथा पांच दिसंबर से हम लोग जिला मुख्यालय जाकर प्रदर्शन करेंगे। इसके अतिरिक्त 15 दिसंबर 2025 से वे अपना भुगतान डोंगल रेडियो पंचायत के पास जमा करके विरोध दर्ज कराएंगे। इस विरोध प्रदर्शन में सुशील यादव, सुरेश पाल, चंद्रशेखर, अखिलेश, रतीभान यादव, विजय यादव, रंजीत कुमार, सुनीता यादव, चंदन प्रजापति, संजय यादव, शैलेंद्र यादव लालजीत, संजय, चंद्रशेखर यादव, विनोद सरोज, अशोक कुमार, विजय यादव, संजय यादव आदि लोग मौजूद रहे।



