Mau News:बढ़रावब्लाक स्थित टेघना प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका अनियमितता में निलम्बित
Mau today news
घोसी। मऊ। शिक्षा क्षेत्र बढ़राव के टेघना प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका को पूर्व प्रधान संतोष सिंह की शिकायत पर हुई जांच में दोषी पाए जाने पर बीएसए संतोष उपाध्याय द्वारा निलम्बित कर दिया गया।
टेघना गांव निवासी संतोष सिंह, रामाश्रय सिंह , अजय सिंह आदि द्वारा डीम, सीढ़ियों सहित अन्य अधिकारियों को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया गया था कि गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय के बाउंड्रीवाल के निर्माण में कई अनियमितता की गई है। शिकायत का संज्ञान लेते हुए डीएम/सीडीओ ने इसकी जांच उपायुक्त श्रम एवं रोजगार से कराया गया। अपनी जांच में उपायुक्त श्रम एवं रोजगार ने पाया कि प्राथमिक विद्यालय टेघना के बाउंड्रीवाल के निर्माण में मानक के विपरीत कार्य हुआ है। बाउंड्रीबाल निर्माण में स्टेपफ़ूटिंग एवं ब्रिक्स सीसी के साथ पश्चिमी दिवाल का प्लास्टर नहीं हुआ है। साथ ही पुरानी दिवाल को भी नई दर्शाया गया है। प्रधानाध्यापिका राजदुलारी देवी द्वारा जांच अधिकारी द्वारा निर्माण से सम्बन्धित भुगतान आदि के अभिलेख आदि बार बार मांगने के बाद भी नहीं उपलब्ध कराया गया। बीएसए संतोष उपाध्याय ने निलंबन कार्यवाही में दिया कि सम्बन्धित प्रधानाध्यापिका से कई बार लिखित निर्देश दिया गया कि वह अपना स्पष्टीकरण दे, परन्तु वह भी दिया गया।
प्रधानाध्यापिका राजदुलारी देवी का यह कृत शिक्षक नियमवाली सेवा आचरण के विरुद्ध है। अपने कर्तव्य व दायित्वों का भलीभांति निर्वहन के विपरीत है। विभागीय उच्चाधिकारियों के निर्देशों का अनुपालन नहीं करना है। सीडीओ के निर्देश एवं जांच अधिकारी की रिपोर्ट पर प्रधानाध्यापिका राजदुलारी देवी को तत्काल प्रभाव से निलम्बित करते हुए उनको बीआरसी बढ़राव से संबद्ध कर, पश्चिमी दिवाल का प्लास्टर नहीं, जांच अधिकारी को निर्माण सम्बन्धित अभिलेख न देना, बार बार अपना पक्ष प्रस्तुत करने के बाद भी स्पष्टीकरण नहीं देना। साथ ही एबीएसए कोपागंज एवं मोहम्दाबादगोहाना को इस प्रकरण की जांच संयुक्त रूप से दी जा रही है । ताकि गुणदोष के आधार पर अग्रिम कार्यवाही सुनिश्चित हो।



