Mau News:कोतवालीपुलिस ने नगर में छः दिसम्बर को लेकर पैदल गश्त कर अफवाहों पर ध्यान न देने की किया अपील
Mau today news
घोसी। मऊ। सीओ जितेंद्र सिंह एवं कोतवाल प्रमेन्द्रकुमारसिंह के नेतृत्व में पुलिसबल ने छः दिसम्बर को लेकर नगर के विभिन्न मोहल्लों में दिन में एवं शाम को पैदल गस्त कर लोगों को सुरक्षा का भरोसा देने के साथ अफवाहों से दूर रहने की अपील किया।
कोतवाल प्रमेन्द्रकुमारसिंह के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस के साथ जिले से आई पुलिस बल के साथ कोतवाली से चल कर स्टेशन रोड, बस स्टेशन, मधुबन मोड़ होते हुए करीमुद्दीनपुर, बड़ागांव आदि स्थानों पर गस्त कर लोगों से शांति, सौहार्द बनाए रखने की अपील किया। कहा कि आप लोग अफवाहों पर ध्यान न दें। कोई भी संदिग्ध लगे तो उसकी जानकारी तुरन्त प्रशासन, पुलिस को दे। अफवाहों पर भरोसा न करें, साथ ही उसके विषय में घर के बुजुर्गों, को अवगत कराए।



