Mau News:घोसीकोतवाली पुलिस ने दहेज हत्या के आरोपी माता पुत्र को गिरफ्तार कर किया चालान
Mau today news
घोसी। मऊ। घोसी कोतवाली पुलिस ने रविवार को दहेज हत्या में आरोपित माता पुत्र को उसके घर से गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान कर दिया।
बलिया जनपद के कुकरहा, हज़ौली निवासी द्रौपदी राजभर द्वारा घोसी कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया था कि 29नवम्बर को उसकी पुत्री आरती राजभर को उसके पकड़ी मठिया घोसी निवासी ससुराल वालों द्वारा दहेज को लेकर मारपीट कर हत्या कर दिया गया था। इसको लेकर कोतवाल प्रमेन्द्रकुमारसिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम एसआई सुरज सिंह,, दिवाकर राणा, महिला एसआई ऋचा सोनी आदि ने सूचना के आधार पर आरोपी मनोज राजभर एवं उसकी माता राधिका राजभर को पकड़ी मठिया स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर कोतवाली लाकर दोनों को संबंधित धाराओं में चालान कर दिया।



