Mau news:एसडीएम ने बूथों के साथ गांवों में जाकर एसआईआर की प्रगति जानने के साथ भौतिक सत्यापन किया
Mau today news
घोसी। मऊ। एसडीएम अशोककुमारसिंह ने एसआईआर को लेकर क्षेत्र के औलिया पुर, कलाफनपुर, कारीसाथ, सरहरा जमीनसरहरा, बड़ागांव आदि स्थानों पर स्थित बूथों पर पहुंच कर बीएलओ की उपस्थिति जानने के साथ गणना प्रपत्रों की स्थिति जाना। साथ ही लोगों से एसआईआर को लेकर उनकी समस्याओं को जाना। लोगों ने 2003 एवं 2025 के मतदाता सूची में नामों के अंतर की समस्या से अवगत कराया। जिसपर एसडीएम अशोककुमारसिंह ने आश्वस्त किया कि किसी भी वास्तविक मतदाता का नाम विलोपित होगा।
एसडीएम अशोककुमारसिंह ने बताया कि एसआईआर की प्रक्रिया निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार हो रहा है। यह सामान्य प्रक्रिया है। इसमें किसी जाति, धर्म के आधार पर किसी का नाम नहीं कटेगा। आप सभी अफवाहों पर ध्यान न दें। बीएलओ आप के ही आस पास का है। कोई समस्या हो तो मुझसे या बीएलओ, अन्य अधिकारियों को अवगत कराए।इस अवसर पर आरआरके सुधाकर, सौरभ राय आदी लेखपाल आदि उपस्थित रहे।



