Azamgarh news:वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने गंभीरपुर थाने का वार्षिक निरीक्षण, अभिलेख अद्यावधिक करने,हिस्ट्रीशीटरों की निगरानी और साफ-सफाई पर विशेष जोर
फरियादियों से संवाद कर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश, सीसीटीवी लगाने की अपील

आजमगढ़।सोमवार की दोपहर करीब 2 बजे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ डॉ. अनिल कुमार ने गंभीरपुर थाना परिसर का वार्षिक निरीक्षण किया।
एसपी के आगमन पर थाना पुलिस द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। निरीक्षण के दौरान एसएसपी डॉ. कुमार ने थाने की व्यवस्थाओं, अभिलेखों, साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था और पुलिस कार्यप्रणाली की बारीकी से समीक्षा की।निरीक्षण में उनके साथ क्षेत्राधिकारी सदर आस्था जायसवाल सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।
थाना कार्यालय में अभिलेखों के अवलोकन के दौरान एसएसपी ने प्रविष्टियां अद्यावधिक न मिलने पर तत्काल सुधार करने के निर्देश दिए। उन्होंने हिस्ट्रीशीटरों की निरंतर निगरानी, थाना परिसर की स्वच्छता बनाए रखने और थानाध्यक्ष द्वारा अधीनस्थ कर्मियों की समस्याओं का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करने पर बल दिया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मेस का निरीक्षण कर भोजन की गुणवत्ता एवं साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिसकर्मियों को आपराधिक सूचनाओं के आदान-प्रदान में बेहतर तालमेल रखने, यातायात नियमों का पालन कराने आणि सामाजिक सौहार्द को मजबूत करने हेतु कम्यूनिटी पुलिसिंग को प्रभावी बनाने पर जोर दिया।
थाना परिसर में लम्बे समय से खड़े वाहनों के नियमित निस्तारण की कार्यवाही और अवैध शराब तथा मादक पदार्थों की बिक्री पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश भी उन्होंने दिया।निरीक्षण के बाद एसएसपी डॉ. अनिल कुमार ने थाना प्रांगण में आए फरियादियों से बातचीत कर उनकी समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।उन्होंने क्षेत्र के सम्भ्रान्त नागरिकों एवं ग्राम प्रधानों के साथ गोष्ठी कर गांवों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने की अपील की ताकि किसी भी घटना का अनावरण शीघ्रता से किया जा सके।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अभिभावकों से आग्रह किया कि वे अपने बच्चों पर नज़र रखें, उन्हें नियम-कानून का ज्ञान दें और यह भी देखें कि वे किन लोगों के संपर्क में हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों को सही दिशा में बढ़ाना माता-पिता की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है।यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने, जाम की समस्या से निपटने तथा गली-मोहल्लों में अवैध अतिक्रमण हटाने हेतु भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने थाना परिसर में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया।अंत में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने क्षेत्र के चौकीदारों के साथ बैठक की, उन्हें आपराधिक सूचनाएं नियमित रूप से उपलब्ध कराने की अपेक्षा जताई और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।
उन्होंने चौकीदारों से उनकी समस्याओं की जानकारी भी ली।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार द्वारा कानून-व्यवस्था को मजबूत करने,
थानों की कार्यप्रणाली को पारदर्शी एवं प्रभावी बनाने तथा जनसहभागिता को बढ़ावा देने के लिए किए गए प्रयासों की क्षेत्रभर में सराहना की जा रही है।



