mau news:रेलवे दक्षिण उत्तर को रेल ट्रेन से जोड़ते हुए तमिल संगम में आए यात्रियों का किया स्वागत
Mau today news
मऊ वाराणसी। रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों भी भीड़ को कम करने एवं दक्षिण भारत एवं उत्तर भारत जोड़ने के उदेश्य से काशी तमिल संगम 4.0 विशेष ट्रेन चलायी जा रही है । साथ ही काशी तमिल संगम में आए यात्रियों का बनारस पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया।
उक्त जानकारी देते हुए *अशोक कुमार*
जन संपर्क अधिकारी,वाराणसी ने बताया कि संगम को लेकर काशी तमिल संगमम-4.0 में दक्षिण भारत से आने वाले आगंतुकों का सिलसिला जारी है। रविवार की देर रात 06007 चेन्नई-सेन्ट्रल-बनारस एक्सप्रेस विशेष ट्रेन से 267 तमिल यात्रियों का दल बनारस रेलवे स्टेशन पहुंचा, जिसमें बड़ी संख्या में कृषक एवं कामगार (एग्रीकल्चर एण्ड अलाईड डेलिगेशन) शामिल थे। स्टेशन पर उतरते ही मेहमानों का पारंपरिक तरीके से डमरू वादन,पुष्प वर्षा और ‘हर-हर महादेव’ तथा ‘वणक्कम काशी’ के उदघोष से भव्य स्वागत किया गया।
इस अवसर पर बनारस रेलवे स्टेशन पर आयोजित स्वागत समारोह में वाराणसी के मेयर अशोक तिवारी द्वारा तमिल अतिथियों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया । दोनों ने मेहमानों को काशी की सांस्कृतिक आत्मीयता और तमिल-काशी के ऐतिहासिक संबंधों की जानकारी देते हुए उनका अभिनंदन किया।
स्टेशन पर पारंपरिक स्वागत पाकर तमिल दल के सदस्यों में खासा उत्साह देखने को मिला। कई लोगों ने कहा कि काशी में मिल रही गर्मजोशी और आध्यात्मिक वातावरण उनके लिए अविस्मरणीय है। डमरू वादन की ध्वनि से पूरा परिसर शिवमय हो गया और काशी व तमिलनाडु की सांस्कृतिक एकता की झलक साफ दिखाई दी ।
ज्ञातव्य हो कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 19 नवंबर 2022 को काशी तमिल संगमम का उद्घाटन किया था, उसके उपरान्त काशी तमिल संगमम की यात्रा जारी है तथा इस वर्ष काशी तमिल संगमम के चौथे संस्करण का आयोजन पूरी भव्यता के साथ किया जा रहा है।
09 दिसम्बर,2025 को बनारस से गाड़ी सं-06006 बनारस-कोयम्बटूर विशेष एक्सप्रेस 23:00 बजे प्रस्थान कर 12 दिसम्बर,2025 को कोयम्बटूर पहुंचेगी , 09 दिसम्बर,2025 को कोयम्बटूर से विशेष गाड़ी सं-06013 कोयम्बटूर-बनारस एक्सप्रेस कोयम्बटूर से 18:00 बजे प्रस्थान कर 11 दिसम्बर,2025 को 23:15 बजे बनारस पहुंचेगी।



