Deoria news:ऑनलाइन उपस्थिति के विरोध में ग्राम पंचायत सचिव साइकिल से पहुंचे कार्यालय
Deoria today news
ऑनलाइन उपस्थिति के विरोध में ग्राम पंचायत सचिव साइकिल से पहुंचे कार्यालय।
देवरिया। बरहज, ब्लॉक के
ग्राम पंचायत सचिव /ग्राम विकास अधिकारीयों ने बुधवार को ऑनलाइन उपस्थिति के विरोध में ईंधन संचालित संसाधन बंद कर साइकिल से कार्यालय पहुंचे जिससे गांव के विकास कार्यों में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।
ग्राम पंचायत सचिव/ग्राम विकास अधिकारी मदनमोहन पाठक ने कहां की बार-बार शासन से ऑनलाइन उपस्थिति के लिए दबाव बनाया जा रहा है ऐसी स्थिति में हम सचिव ईंधन संचालित संसाधनों का उपयोग करना बंद कर दिए हैं,यदि उसके बाद भी सरकार हम लोगों की बात नहीं मानती है तो हम सभी को साइकिल भत्ता मिलता है हम साइकिल से ही कार्य करेंगे 15 दिसंबर के बाद अपने गांवों का डोंगल जमा कर देंगे जिससे गांव में विकास कार्य की गति अवरोध होगी।
इस अवसर पर मनोहर लाल, विवेक शर्मा, ओमकार सोनकर, रजनीश कुमार, नवनीत सिंह ज्योति स्वरूप मौजूद रहे।



