Mau News:बनारस-प्रयागराज,बनारस-वाराणसी एवं वाराणसी भटनी रेल खण्ड पर सघन टिकट जाँच अभियान में 453 बिना टिकट पकड़े गये
Mau today news
मऊ ।वाराणसी ।मंडल रेल प्रबंधक आशीष जैन के निर्देशन एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शेख रहमान के नेतृत्व में आज 10 दिसम्बर,2025 मंगलवार को वाराणसी मंडल के बनारस स्टेशन को आधार बनाकर बनारस-प्रयागराज रामबाग एवं बनारस-मऊ रेल खण्ड पर अघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। इस विशेष टिकट जांच अभियान का उद्देश्य बिना टिकट/अनियमित टिकट यात्रा को रोकना, राजस्व हानि को समाप्त करना यात्रा को और अधिक सुरक्षित एवं सुगम बनाना है। चेकिंग के दौरान मंडल के महत्वपूर्ण स्टेशनों/खंडो बनारस-प्रयागराज, बनारस-वाराणसी, वाराणसी-भटनी गाड़ियों में सघन टिकट जांच की गई, जिसमें सहायक वाणिज्य प्रबंधक-तृतीय पशुपति नाथ मिश्रा के साथ 17 टिकट जांच कर्मचारियों की विशेष टीमों ने प्रभावी ढंग से कार्य किया। टिकट जांच कर्मचारियों द्वारा 453 कुल यात्रियों को बिना टिकट चार्ज किया गया जिनसे रु 277550/- की वसूली की गयी तथा साथ ही अनियमित कुल 418 यात्रियों को चार्ज करते हुये रु 207370/- की वसूली की गयी अर्थात कुल 871 यात्रियों को चार्ज किया गया जिनसे रु 484920/- जुर्माना वसूलने के बाद छोड़ा दिया गया ।
इस उपलब्धि हेतु वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक द्वारा समस्त टिकट जाँच कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए बधाई देते हुये और अधिक मेहनत और लगन से कार्य करने के लिए प्रोत्साहित भी किया । वाराणसी मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक शेख रहमान ने आम यात्रियों से अपील की है कि यात्री अपनी यात्रा के दौरान रेल नियमों का पालन करें और अपना उचित यात्रा टिकट लेकर ही यात्रा करें । बिना टिकट यात्रा करने वालों में हड़कम की स्थिति रही।



