Mau news:विश्व कल्याण शांति और सामाजिक एकता का संदेश देने वाला होगा सवा लाख हनुमान चालीसा पाठ
Mau today news
घोसी। मऊ।शीतला माताधाम परिसर में 14दिसंबर को आस्था और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा। यहां एक दिवसीय सवा लाख हनुमान चालीसा पाठ का भव्य आयोजन किया जा रहा है, जिसमें करीब 5000 संकल्पित भक्त एक साथ बैठकर हनुमान चालीसा का वाचन करेंगे।
आयोजकों के अनुसार यह कार्यक्रम नगर क्षेत्र के शीतला माता धाम परिसर में होने जा रहा है। अब तक का सबसे बड़ा उत्तर प्रदेश में और भारतवर्ष में तीसरा सवा लाख हनुमान चालीसा सामूहिक पाठ होने जा रहा है। सुबह 7:00 से लेकर लेकर शाम 5:00 बजे तक चलने वाले इस आयोजन को लेकर तैयारियां अपने अंतिम चरण में पहुँच चुकी हैं।
कार्यक्रम के तहत सुबह 7 बजे से प्रारंभिक अनुष्ठान मेरी पूजन के साथ वाराणसी से आए महान पंडितों के द्वारा शुरू किया जाएगा उसके बाद और विशेष संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन होगा। 9.30 बजे सुबह से हनुमान चालीसा के सवा लाख पाठ का सामूहिक वाचन शुरू होगा, जिसमें विभिन्न प्रांतो व विभिन्न जिलों के अलावा आसपास के जिलों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है।
पूरे शीतला माता धाम परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है। सुरक्षा व्यवस्था, पार्किंग, बैठने की व्यवस्था और प्रसाद वितरण को लेकर प्रशासन और आयोजन समिति दोनों हाई-अलर्ट मोड में हैं।
आयोजकों का कहना है कि यह आयोजन विश्व कल्याण, शांति और सामाजिक एकता का संदेश देने वाला होगा। भक्तों में इस कार्यक्रम को लेकर बेहद उत्साह देखने को मिल रहा है।
कुल मिलाकर मऊ में रविवार को हनुमान भक्तों का महासंगम देखने को मिलेगा। इस कार्यक्रम में लगभग 500 से अधिक सेवादार अपनी सेवा पिछले 10 दिनों से दे रहे हैं।
हनुमत कृपा सेवा समिति पिछले 15 वर्षों से निरंतर निशुल्क हनुमान चालीसा का पाठ व सुंदरकांड का पाठ नगर क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में आयोजित करती है इसके प्रमुख चंद्रशेखर अग्रवाल जिन्हें चंदू चाचा के नाम से जाना जाता है 77 साल के उम्र में भी कार्यक्रम के प्रति जोश देखने को मिल रहा है। इस कार्यक्रम में पाठ के उपरांत 10000 भक्तों के लिए भंडारे का आयोजन है,
कार्यक्रम में जिले के सभी वरिष्ठ अधिकारी सभी राजनीतिक दलों के पदाधिकारी विधायक व सांसद व पूर्व सांसद व पूर्व विधायक मौजूद रहेंगे।
पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने के लिए एक सात सदस्यीय कोर कमेटी गठित की गई थी। कोर कमेटी के सदस्य डॉ एस लाल गुप्ता अजय गुप्ता रवि प्रकाश बरनवाल अरुण वर्मा वह जिले के वरिष्ठ मान्यता प्राप्त पत्रकार वेद नारायण मिश्रा इत्यादि लोग शामिल थे।



