Deoria news:स्कूल बाहन में अचानक लगी आग
Deoria today news
स्कूल बाहन में अचानक लगी आग ।
देवरिया।
सलेमपुर मझौली पुलिस चौकी के समीप आर के सेंट्रल एकेडमी की स्कूल वैन आग मे अचानक आग लग गया यह देख बाहन चालक ने, तत्परता दिखाते हुए वाहन रोककर छात्र को बाहर निकला और , बच्चों को सुरक्षित बचा लिया स्थानीय लोगों द्वारा वहां में लगे आज को बुझाने का प्रयास किया जाने लगा इसी बीच सूचना पाकर समय से अग्नि समन की गाड़ी पहुच कर आग पर काबू पाया बाहन, पूरी तरह जलकर राख हो गया स्कूल के संचालक द्वारा मौके पर पाहुंच कर गाड़ी को धक्का देकर किनारे लगाया गया ।



