Mau news:घोसीपुलिससाइबर टीम द्वारा गुम/खोए हुए एक लाख रुपए से अधिक मूल्य के चार मोबाइल को धारकों को सौंपा

Mau today news

घोसी । मऊ।पुलिस अधीक्षक मऊ इलमारनजी एवं एएसपी अनूप कुमार के निर्देशन में साइबर टीम द्वारा मोबाइल बरामदगी र के तहत चलाए जा रहे अभियान के क्रम में कोतवाल प्रमेन्द्रकुमारसिंह व अपराध निरीक्षक एमएल पटेल के कुशल नेतृत्व में थाने की साइबरपुलिस टीम द्वारा साइबर पुलिस पोर्टल पर मोबाइल गुम होने की शिकायत दर्ज कराए गए शिकायतो के क्रम में कन्हैयालाल निवासी सोनाडीह का वनप्लस, अभिषेक, खनीगह अमिला की इनफिनिक्स मोबाइल, मो कैफ निवासी मानिक पुर आसना की वन प्लस मोबाइल तथा रविन्द्र चौहान की रेडमी मोबाइल को ढूंढ कर उन सभी को कोतवाली बुलाकर आवश्यक कागजात प्राप्त करने के बाद सौंप दिया।सभी चारों मोबाइलों कीमत रु 115000 बताया गया। मोबाइल पाकर सभी धारकों के चेहरे पर मुस्कान देखने योग्य रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button