Mau news:एसपी ने घोसी में वादकारी दिवस पर वादी मुकदमा से किया संवाद। गांव में जाकर वृद्धजनों को दिया कंबल
Mau today news
घोसी। मऊ। पुलिसअधीक्षक इलमारनजी ने वादीदिवस के अवसर घोसी कोतवाली पहुंच कर विभिन्न मुकदमों से संबंधित वादीमुकदमा से संवाद करने के साथ विवेचकों से भी मुकदमों की प्रगति की जानकारी प्राप्त किया। साथ ही मुकदमों की जल्द से जल्द विवेचना पूरी कर न्यायालय भेज कर दोषियों को सजा दिलाने में मदद करे। बाद मे कुचहरा गांव जाकर वृद्धजनों को कंबल को उपहार स्वरूप दिया।
पुलिस अधीक्षक इलामारनजी ने कोतवाली पहुंच कर सूचना पा कर कोतवाली पहुंचे कुल 25 मुकदमों के वादियों से संवाद कर उनसे उनके द्वारा दर्ज मुकदमा की जानकारी लेने के साथ उनकी कठिनाइयों को भी सुना। साथ ही सम्बन्धित मुकदमों से संबंधित विवेचकों से मुकदमा वादियों के समक्ष प्रगति जानी। निर्देश दिया कि मुकदमों की जल्द से जल्द विवेचना पूरी कर न्यायालय को सम्बन्धित अधिकारी के माध्यम से भेजे। जिससे मुकदमा वादियों को संतुष्टी एवं दोषियों को दण्ड मिले। कोतवाल प्रमेन्द्रकुमारसिंह ने बताया कि इस अवसर पर 25मुकदमा वादी उपस्थित हो कर समस्याओं से अवगत कराया। दो लड़की भागने के मामले में वादी मुकदमा को अवगत कराया गया कि लड़की की बरामदी हो गई है पुलिस टीम लेने गई है। एक मोबाइल चोरी के आनलाइन एफआईआर में वादी को अवगत कराया गया कि मोबाइल ट्रेस कर लिया गया है। जल्द मिल जाएगी।
कोतवाली से एसपी इलामारनजी क्षेत्र के कुचहरा गांव स्थिति एक आश्रम में पहुंच कर दो दर्जन से अधिक वृद्धजनों को ठंड से राहत देने के लिए कंबल देकर राहत दी। इस अवसर पर प्रबंधक लक्षीराम कीर्तिमान पंकज, प्रदीप कुमार, के साथ समाजसेवी लालचंद यादव, लालचंद राम आदि रहे।
कोतवाली में वादीदिवस पर सीओ जितेंद्रसिंह,कोतवाल प्रमेन्द्रकुमारसिंह, अपराधनिरीक्षक मोतीलालपटेल,एसआई श्रीप्रकाशसिंह, मदनगुप्ता, दिवाकरराणा, यशोदा, विजयशंकर, दिनेशयादव, आदि पुलिस उपस्थित रहे।



