Deoria news, चलती कार में लगी आग, चारों सवार सुरक्षित बचे
Deoria today news
चलती हुई कार में लगी आग चारों सवार सुरक्षित बचे।
देवरिया। जनपद के रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के अंतर्गत डुमरी से पांडे चक्र पर हीरेंद्रपुर के पास दोपहर में लगभग 2:00 बजे एक चार पहिया वाहन में अज्ञात कारणो से अचानक आग लग गई, कुछ ही पल में देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और चार पहिया वाहन धू धू कर जल उठा, स्थानीय लोगों ने बताया कि वहां में चार लोग सवार थे जो समय रहते बाहर निकल गए जिससे बहुत बड़ा हादसा टल गया सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मस्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, हल्की तब तक चार पहिया वाहन पूरी तरह जलकर खाक हो गया था



