Mau news:एसडीएम ने विदेश से मिले 69लाख से अधिक रुपए का चेक महिला को सौंपा
Mau today news
घोसी। मऊ। एसडीएम अशोककुमारसिंह ने अपने कार्यकाल में घोसी नगर निवासी विधवा को विदेश से से प्राप्त रु 69लाख से अधिक धन राशि का चेक सौंपा।
एसडीएम अशोककुमारसिंह ने बताया कि घोसी नगर निवासी गुलिस्ता बानो के पति वासिफ अख्तर की मृत्यु सऊदी अरब में नौकरी करने के दौरान हो गई थी। सऊदी अरब सरकार के द्वारा मृतिका के नाम से रुपए 6988439 का चेक जिलाधिकारी कार्यालय को प्राप्त हुआ। जांचोपरांत सम्बन्धित राजस्व निरीक्षक, तहसीलदार डॉ धर्मेन्द्र पांडेय से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर एसडीएम अशोककुमारसिंह ने मृतक की पत्नी गुलिस्ताबानो को चेक को सौंप दिया गया।



