Mau news:शतप्रतिशत उपस्थिति हेतु प्रधानाध्यापक धरौली ने अभिभावकों से किया सीधा संवाद
Mau today news
घोसी।मऊ।विद्यालय में बच्चों की नियमित एवं शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने, ठहराव बढ़ाने तथा विद्यार्थियों की शैक्षणिक प्रगति, व्यवहारिक विकास और भविष्य की शैक्षिक योजनाओं पर अभिभावकों से सार्थक संवाद स्थापित करने के उद्देश्य से पूर्व माध्यमिक विद्यालय धरौली के प्रधानाध्यापक डॉ. रामविलास भारती द्वारा बच्चों के घर-घर जाकर उनके अभिभावकों एवं विद्यार्थियों से संपर्क कर संवाद किया गया। संपर्क अभियान के दौरान डॉ.रामविलास भारती द्वारा विद्यार्थियों की पढ़ाई, अनुशासन, उपस्थिति एवं सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों से संबंधित जानकारी अभिभावकों को दी गई। वहीं अभिभावकों ने भी अपने बच्चों से जुड़ी समस्याओं, अपेक्षाओं एवं सुझावों को उनके समक्ष रखा। हालांकि, इस दौरान कुछ अभिभावकों में शिक्षा के प्रति अपेक्षित जागरूकता का अभाव भी स्पष्ट रूप से देखने को मिला।
इस अवसर पर प्रधानाध्यापक डॉ. रामविलास भारती ने कहा कि “अभिभावक और शिक्षक के बीच निरंतर संवाद से ही विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास संभव है। ऐसे संपर्क कार्यक्रम से बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की दिशा तय करने में सहायक सिद्ध होते हैं। डॉ.भारती ने कहा कि गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के लिए विद्यालय में बच्चों की नियमित शतप्रतिशत उपस्थिति का होना आवश्यक है। कोई भी बच्चा यदि 9 बजे से 3 बजे तक के बीच का कोई भी 6 से14 वर्ष तक का बच्चा घर पर दिखाई देता है तो उसे तुरंत उसके विद्यालय भेजिए अथवा मुझे व्यक्तिगत रूप से अवगत कराएं। तो वहीं अभिभावकों ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ.रामविलास भारती द्वारा किए जा रहे शैक्षणिक प्रयासों की सराहना की तथा भविष्य में सहयोग का आश्वासन दिया।



