Mau news:घोसीकोतवाली पुलिस ने एकवर्ष से अधिकसमय से फरार रु 25हजार के इनामी को गिरफ्तार किया
Mau today news
घोसी। मऊ। घोसी कोतवाली पुलिस ने लड़की भागने केमुकदमे में 17माह से अधिक समय से फरार आरोपी एवं 25हजार के इनामी को नदवासराय सरायगंगापवी मोड़ से गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान कर दिया।
एसपी इलामारनजी के निर्देश पर कोतवाल प्रमेन्द्र कुमार सिंह अपने सहयोगियों एसआई मदनगुप्ता, रवि कुमारएवं आरक्षी अवनीश यादव, अनिल चौधरी आदि के साथ गस्त के दौरान मुखबिर ने सूचना दिया कि 17महीने से लड़की भागने का फरार चल रहे आरोपी एवं रु 25हजार का इनामी धूपचंद राजभर निवासी भोपौरा नदवसराय नदवासराय सरायगंगापवी मोड़ पर खड़ा है। जिस पर टीम ने तुरंत कार्यवाही करते हुए मुखबिर के बताए स्थान पर पहुंच कर जब उसके पास पहुंची तो वह मुड़ कर भागने लगा। पुलिस टीम ने उसको घेर कर पकड़ लिया। इस सम्बन्ध में कोतवाल प्रमेन्द्रकुमारसिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपी धूपचंद राजभर के विरुद्ध भीरा निवासी एक महिला ने 27जून 24को अपनी पुत्री को भगा कर लेजाने एवं कोई अप्रिय घटना की आशंका को लेकर 2जुलाई 24को मुकदमा दर्ज कराया था। तभी से वह फरार चल रहा था। इस पर रु 25हजार का ईनाम घोषित है।



