Deoria news, श्रीमद् भागवत कथा सर्वश्रेष्ठ सुनने से नाश हो जाता है प्राणी के पाप राहुल
श्रीमद्भागवत कथा सर्वश्रेष्ठ, सुनने से नाश हो जाता है प्राणी के पाप – राहुल
देवरिया।
सोनूघाट : क्षेत्र के बारीपुर में चल रही सप्तदिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के दूसरे दिन शुक्रवार की रात कथा ब्यास पंडित राहुल त्रिपाठी ने नारद भक्ति, गोकर्ण कथा ,परीक्षित जन्म व परीक्षित श्राप, सुखदेव आगमन, वाराह अवतार कथा का प्रसंग सुना कर श्रद्धालुओं को मंत्र मुग्ध कर दिया कथा को आगे बढ़ाते हुए कहा कि भक्ति ज्ञान वैराग्य और त्याग इन सभी के संयोग का नाम ही भागवत है राजा परिक्षित ने सुकदेव से प्रश्न किया कि मरने वाले जीव के कल्याण का साधन क्या है तब सुकदेव ने श्रीमद्भागवत महापुराण का बखान किया कहा कि हर प्राणी के लिए श्रीमद्भागवत कथा सर्वश्रेष्ठ है श्रृंगी ऋषि से श्रापित होने के बाद राजा परिक्षित को भागवत कथा सुनने से ही मुक्ति मिली थी यह कथा सुनने से मनुष्य के सभी पापो का नाश होता है और मोक्ष की प्राप्ति होती है कथा में मुख्य यजमान सुमिन्त्रा तिवारी हरिओम तिवारी जितेन्द्र तिवारी पारस यादव आदि मौजूद रहे ।



