Deoria news, श्री राम कथा में हुआ रावण वध एवं राम राज्याभिषेक

श्रीराम कथा में हुआ रावण वध एवं राम का राज्याभिषेक संतदास जी महाराज।
देवरिया।
भलुअनी, देवरिया । दुर्गा मंदिर परिसर में चल रहे नौ दिवसीय संगीतमय श्रीराम कथा के विश्राम दिवस के रूप में नौवें दिन कथावाचक संतदास जी महाराज ने रावण वध एवं प्रभु श्रीराम के राज्याभिषेक की कथा सुनाई ।
कथा के दौरान उन्होंने राम और रावण के बीच युद्ध का प्रसंग सुनाते हुए कहा कि बार बार सिर कटने के बाद भी रावण के जीवित हो जाने पर विभीषण ने राम से कहा कि प्रभु रावण के नाभि में बाण मारियें तब इसकी मृत्यु होगी । भगवान राम में जब रावण की नाभि में बाण मारा तो आकाश में गर्जना के साथ साथ बिजली कड़की और रावण मारा गया ।
युद्ध समाप्त होने के बाद प्रभु श्रीराम का धूमधाम से राज्याभिषेक हुआ ।
आगे कथा में आज के परिवेश पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि आज की माताएं बच्चों को अपना दूध नही पिलाती जिससे बच्चे शारीरिक और मानसिक रूप से कमजोर हो रहे हैं, बच्चों को जन्म के बाद दूध की बोतल, कमजोर होने पर टॉनिक की बोतल, बीमार होने पर खून की बोतल और संगत बिगड़ने पर शराब के बोतल की जरूरत पड़ रही है । आज लोग अपना जन्मदिन खूब मना रहे हैं पर वो जीवन के इस एक वर्ष कम होने पर कोई अच्छा कार्य नही करते ।
साथ ही उन्होंने बांग्लादेश में एक समुदाय द्वारा हिंदू युवक की निर्ममता से की गई हत्या पर उन हत्यारों की तुलना रावण के वंशजों के रूप में विश्व के 56 देशों में फैले होने की बात कही जिनका मकसद ही विश्व में अशांति और आतंक फैलाना है ।
भक्ति में रंग में डूबे श्रद्धालु “जरा ये तो बताओ कान्हा, के तेरा रंग क्यूं काला” पर ताली बजाते हुए झूमने लगे । अंत में हनुमान चालीसा के पाठ एवं जयकारे से पूरा पांडाल गुंजायमान हो गया ।
कथावाचक संतदास महाराज ने आयोजन समिति के सदस्य रामप्रवेश मद्धेशिया, दिनेश गुप्ता, शौर्य कुमार सिंह, सन्तोष मद्धेशिया वैश्य, विजय वर्मा, पप्पू वर्मा, चंदन चौरसिया, आदित्य मद्धेशिया, रंजीत मद्धेशिया, मनीष सिंह एवं रवि सिंह आदि को पट्टिका ओढ़ाकर सम्मानित किया ।
इस दौरान आचार्य प्रवीण पाण्डेय, शिवानंद पाण्डेय, प्रभाकर, व्यास वर्मा, कपूरचंद मद्धेशिया, बलराम वर्मा, सुनील चौरसिया एवं गोलू सिंह सहित हजारों महिलाएं, बच्चे एवं पुरुष उपस्थित रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button