Mau news:शकीलाबानो बनी नगर पंचायत घोसी सफाईकर्मचारीसंघ की अध्यक्ष

Mau today news

घोसी। मऊ। नगरपंचायतघोसी सफाईकर्मचारीसंघ के पदाधिकारियों के चुनाव में वरिष्ठ सदस्य शकीलाबानो सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुनी गई। सभी सफाई कर्मचारियों ने हर तरह का सहयोग देने की बात कही।
अध्यक्ष शकीला बानो ने कहा कि हमारे भाई, बहनों ने मुझ पर जो भरोसा जताया है उस पर कायम रहने की कोशिश करूंगी। मेरी प्राथमिकता कर्मचारियों के सम्मान, सुरक्षा, हक दिलाने में बराबर संघर्ष करती रहूंगी। अपने सहयोगियों के सहयोग से कर्मचारियों के वेतन, एरियर भुगतान के साथ सुरक्षा उपकरण, अवकाश के साथ चिकित्सा सुविधाओं को दिलाने में जो भी होगा वह कदम उठाने का कार्य करूगी। मेरे साथियों के साथ कार्य के दौरान यदि कोई दुर्घटना, उत्पीड़न होता है तो उसको लेकर संघर्ष करती रहूंगी। आंदोलन भी करना पड़ेगा तो संघ आगे रहेगा।
सफाई कर्मचारी संघ अध्यक्ष शकीला बानो ने चुनाव के बाद नगर पंचायत अध्यक्ष, अधिशासी अधिकारी से सहयोग के लिए आशीर्वाद लिया।
इस दौरान अब्दुल माजिद, अबू हुरैरा, फिरोज, खुदैजा, सरवरी, अनवरी, आबिदा अंजुम आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button