Deoria news, एनएफडीपी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर मत्स्य पालक किसान उठाएं लाभ विजय

Deoria today news

एनएफडीपी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर मत्स्य पालक किसान उठायें लाभ : विजय
देवरिया।
मत्स्य विभाग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विजय कुमार मिश्र ने सोमवार को मत्स्य जीवी फिश फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड का निरीक्षण किया और चेयरमैन निषाद जितेन्द्र भारत से एफएफपीओ के प्रगति बारे में जानकारी ली I इस दौरान सीईओ ने मत्स्य पालकों से मुखातिब होते हुए मत्स्य विभाग से जुड़ी योजनाओं की चर्चा की I उन्होंने कहा कि मत्स्य पालन योजना मुख्य रूप से भारत सरकार की प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना है, जिसका उद्देश्य मछली पालन (फिशिंग और एक्वाकल्चर) क्षेत्र का सतत और समग्र विकास करना है, जिसमें मछुआरों को आर्थिक सहायता, प्रशिक्षण और बुनियादी ढांचे के लिए ऋण और सहायता प्रदान की जाती है, ताकि मछली उत्पादन बढ़े और किसानों की आय दोगुनी हो सके। इसमें मछुआरों और उद्यमियों को लाभ देने के लिए ऋण गारंटी और ब्याज सहायता भी शामिल है I आगे उन्होंने कहा कि मत्स्य पालक कल्याण कोष, निषाद राज बोट सब्सिडी योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, एनएफडीपी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन, मछुआ दुर्घटना बीमा, मत्स्य जीवी सहकारी समितियों का गठन आदि योजनायें मत्स्य पालकों के हित में हैं I मछुआ प्रतिनिधि रामधनी निषाद, जय प्रकाश निषाद, बृजा नन्द निषाद ने मत्स्यपालन से जुडी समस्याओं से अवगत कराया । इस अवसर पर राम लखन साहनी, अनिल कुमार साहनी, भीम शंकर सिंह, सतीश निषाद, विवेक कुमार आदि उपस्थित रहें I

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button