Deoria news, जिलाधिकारी ने दिवंगत अग्नि वीर जवान अश्वनी कुमार को पुष्प चक्र अर्पित कर दी श्रद्धांजलि

Deoria today news

जिलाधिकारी ने दिवंगत अग्निवीर जवान अश्विनी कुमार को पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी

देवरिया
अग्निवीर योजना के अंतर्गत भारतीय सेना की 15 राजपूत रेजिमेंट में सेवाएं दे रहे जनपद देवरिया के ग्राम खरवनिया (पिंडी) निवासी वीर जवान अश्विनी कुमार का उपचार के दौरान सेना के चिकित्सालय में दुःखद निधन हो गया। उनके असामयिक निधन की सूचना से जनपद एवं क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त हो गई।
दिवंगत जवान का पार्थिव शरीर गृह ग्राम पहुँचने पर जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल ने उनके आवास पर पहुँचकर पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी तथा शोक संतप्त परिजनों से भेंट कर गहरी संवेदना व्यक्त की।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि राष्ट्र सेवा में दिवंगत जवान का योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा और जिला प्रशासन इस कठिन समय में शोकाकुल परिवार के साथ खड़ा है। उन्होंने बताया कि शासन एवं सक्षम प्राधिकारों द्वारा निर्धारित नियमों और दिशा-निर्देशों के अनुसार, परिवार के हित में आवश्यक कार्यवाही समयबद्ध तरीके से की जाएगी। संबंधित अधिकारियों को इस संबंध में आवश्यक निर्देश भी दिए गए हैं।
जिला प्रशासन द्वारा ईश्वर से प्रार्थना की गई कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें एवं शोक संतप्त परिजनों को इस अपार दुःख को सहन करने की शक्ति दें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button