Deoria news, सुशासन सप्ताह के तहत विकास भवन में आयोजित हुई कार्यशाला

Deoria today news

सुशासन सप्ताह के तहत विकास भवन में आयोजित हुई कार्यशाला।

देवरिया
जनपद में सुशासन सप्ताह प्रशासन गाँव की ओर कार्यक्रम के अंतर्गत विकास भवन स्थित गाँधी सभागार में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद में पूर्व में जिलाधिकारी के रूप में सेवाएं दे चुके रिटायर्ड आई.ए.एस. अधिकारी श्री मणि प्रसाद मिश्रा ने मुख्य अतिथि के रूप में की।
कार्यक्रम के दौरान विकसित भारत–विकसित उत्तर प्रदेश, आत्मनिर्भर भारत–आत्मनिर्भर प्रदेश की अवधारणा पर विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही शताब्दी संकल्प @2047 (समृद्धि का शताब्दी पर्व) के अंतर्गत सशक्त, समृद्ध एवं आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश के निर्माण की परिकल्पना प्रस्तुत की गई।
इस अवसर पर बताया गया कि प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग, भारत सरकार द्वारा सुशासन सप्ताह – प्रशासन गाँव की ओर का आयोजन 19 से 25 दिसंबर, 2025 तक किए जाने का निर्णय लिया गया है। इस संबंध में भारत सरकार द्वारा एक वेब पोर्टल https://darpqapps.nic.in/GGW25 विकसित किया गया है।
भारत सरकार द्वारा सुशासन सप्ताह के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर उनकी प्रतिदिन पोर्टल पर अपलोडिंग किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। इनमें तहसील मुख्यालय एवं पंचायत स्तर पर लोक शिकायतों के निस्तारण हेतु विशेष शिविरों का आयोजन, केंद्रीय लोक शिकायत निवारण प्रणाली (CPGRAMS) तथा राज्य पोर्टल (IGRS) पर लंबित शिकायतों का निस्तारण, ऑनलाइन सेवा वितरण में वृद्धि, सेवा प्रदाय से संबंधित प्रकरणों का समयबद्ध निस्तारण, सुशासन के क्षेत्र में किए गए नवाचारों को फोटोग्राफ्स सहित अपलोड करना तथा प्रत्येक विभाग द्वारा कम से कम एक सफलता की कहानी (Success Story) पोर्टल पर अपलोड करना शामिल है।
मुख्य अतिथि श्री मिश्रा ने मिशन की तीन प्रमुख थीम—अर्थ शक्ति, सृजन शक्ति एवं जीवन शक्ति—तथा उनसे संबंधित चिन्हित 12 क्षेत्रों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
कार्यक्रम के अंत में कृषि क्षेत्र में अतुलनीय योगदान देने वाले पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चौधरी चरण सिंह की जयंती के अवसर पर कृषि के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान करने वाले कृषकों को प्रमाण पत्र एवं शाल प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यशाला में जनपद के मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, उप कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button