Jabalpur news:सोशल मीडिया से हुई मृतक की पहचान : पत्नी का इलाज कराने आया युवक मिला मृत, 

The deceased was identified through social media: A young man who had come to get his wife treated was found dead.

 

जबलपुर से करीब 35 किलोमीटर दूर ग्राम

पौंडी में मिले अज्ञात युवक के शव की पहचान पुलिस ने सोशल मीडिया की

मदद से कर ली है। थाना प्रभारी शाहपुरा प्रवीण धुर्वे ने बताया कि मृतक की पहचान अजय बरया (26 वर्ष) के रूप में हुई

है, जो मंडला जिले के ग्राम बम्हनी का निवासी था। युवक 18 दिसंबर को

अपनी पत्नी का इलाज कराने जबलपुर

मेडिकल कॉलेज आया था, लेकिन

अगले ही दिन वह अचानक लापता हो

गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ

है कि अजय की बेरहमी से पिटाई की

गई, जिससे अंदरूनी चोटों के कारण

उसकी मौत हुई। शहपुरा थाना प्रभारी

प्रवीण कुमार के अनुसार, ग्रामीणों ने

शहपुरा थाने पौंडी गांव के पास अर्धनग्न अवस्था में एक युवक का शव पड़े होने की सूचना दी थी। मौके पर पहुंची पुलिस को मृतक के हाथ में टैटू के रूप में ‘रोशनी’

नाम लिखा मिला। आसपास पहचान न हो पाने पर पुलिस ने मृतक की तस्वीर

सोशल मीडिया पर वायरल की और शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा। सोमवार को वायरल फोटो देखकर मृतक के परिजन शहपुरापहुंचे और उसकी पहचान अजय बरया के रूप में की। परिजनों ने बताया कि अजय की ससुराल सिवनी जिले के घंसौर में है । पत्नी रोशनी गर्भवती थी और डिलीवरी के लिए मायके आई हुई थी । तबीयत बिगड़ने पर उसे पहले लखनादौन

और फिर जबलपुर मेडिकल कॉलेज लाया गया था। अजय भी गुरुवार को

मंडला से जबलपुर पहुंचा था। परिजनों के अनुसार, गुरुवार दोपहर से शुक्रवार

दोपहर तक अजय मेडिकल कॉलेज में ही मौजूद था। शुक्रवार शाम वह अचानक

गायब हो गया। पत्नी रोशनी ने परिजनों को फोन कर उसके लापता होने की

जानकारी दी थी। पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होने के कारण परिजनों को

लगा कि अजय बिना बताए मंडला लौट गया होगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने

आया है कि अजय के शरीर पर गंभीर चोटों के निशान थे और अंदरूनी अंगों

में भी चोट पहुंची थी, जिससे उसकी मौत हुई ।

 

 

 

जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button