Jabalpur news:दंपत्ति के खाते से साइबर ठग ने 5 लाख रु की कर दी ठगी

A cyber thug cheated Rs 5 lakh from the couple's account

जबलपुर:डिंडोरी जिले के शाहपुरा थानान्तर्गत रहने वाले श्रीवास्तव दंपति के साथ बड़ी साइबर ठगी हो गई ।जहा अपनी जीवन भर की जमा पूंजी एफडी के रूप ने बैंक में दंपत्ति द्वारा फिक्स कार्रवाई गई थी ।वही 13 अगस्त को अपने आप उनके खाते में एफडी की रकम आ गई जिसके बाद अचानक रात में पूरी रकम कट गई।जब उन्होंने ने खाता चैक किया तो 5 लाख रु किसी अन्य खाते में ट्रांसफर होने पाए गए ।वही जब पीड़ित दंपत्ति एसबीआई बैंक डिंडोरी पहुचे ने बताया गया की उनकी रकम किसी सादाब नामक व्यक्ति जो यूपी का रहने वाला है उसके खाते में ट्रान्सफर हुई है।जिसके बाद पीड़ित श्रीवास्तव दंपत्ति ने इसकी शिकायत एसपी कार्यालय और साइबर सेल डिंडोरी में की है।जहाँ पीड़ित दंपत्ति का कहना है की 4 महीने बीत जाने के बावजूद ठगी करने वाले का पता नही चल सका है।पीड़ित दंपत्ति ने पुलिस से गुहार लगाई है की ठग की पतासाजी कर उनकी रकम वापस दिलाई जाए।

 

जबलपूर से वाजिद खान की रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button