जबलपुर की आयुध निर्माणी खमरिया को बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट
ऑर्डनेंस फैक्ट्री खमरिया को धमकी भरा ईमेल, दिन भर चला सर्च ऑपरेशन

जबलपुर:आयुध निर्माणी खमरिया को बम से उड़ाने की धमकी मिली है।फैक्ट्री की आधिकारिक ई-मेल आईडी पर धमकी भरा ईमेल भेजा गया, जिसमें ऑर्डनेंस फैक्ट्री खमरिया को ब्लास्ट करने की बात कही गई है।धमकी भरा ईमेल मिलते ही सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर आ गईं।ईमेल के सोर्स की बारीकी से जांच की जा रही है।फैक्ट्री के फिलिंग सेक्शन समेत पूरे परिसर में सघन तलाशी अभियान चलाया गया।आर्मी और डिफेंस की इंटेलिजेंस विंग भी सक्रिय हो गई है।दिन भर फैक्ट्री परिसर में सर्च ऑपरेशन जारी रहा।डॉग स्क्वॉड और बम स्क्वॉड की मदद ली गई, बम निरोधक दस्ते ने पूरे दिन फैक्ट्री में डेरा डाले रखा।जानकारी के मुताबिक, धमकी भरा ईमेल तमिलनाडु से भेजा गया है, जिसमें इटारसी और जबलपुर स्थित फैक्ट्रियों को उड़ाने की धमकी दी गई है।हालांकि सर्चिंग के दौरान अब तक कोई भी संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है।
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट



