Mau news:घोसीचीनीमिल के पास गन्नालदी ट्रालियों पर एसडीएम की उपस्थिति में लगाए गए रिफ्लेक्टर, कोहरे में दुर्घटनाओं में होगी कमी

Mau today news

घोसी।मऊ। एसडीएम अशोककुमारसिंह ने किसान सहकारी चीनी मिल घोसी के जीएम महेन्द्र प्रताप एवं सीसीओ डॉ वीपी सिंह की उपस्थिति में मिल परिसर एवं सड़क किनारे किनारे खड़ी गन्ना लदी ट्रालियों पर रिफ्लेक्टर लगाए गए । यह पहल घने कोहरे के मौसम में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से की गई है। रिफ्लेक्टर लगने से रात और सुबह के समय कम दृश्यता की स्थिति में वाहन चालकों को पहले ही गन्ना ट्रालियों की मौजूदगी का आभास हो सकेगा, जिससे संभावित हादसों में कमी आएगी।
एसडीएम अशोककुमारसिंह मौके पर पहुंचकर कार्य की निगरानी की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
एसडीएम अशोक कुमार सिंह ने बताया कि शीतकाल में कोहरे के कारण सड़क पर दृश्यता अत्यंत कम हो जाती है। ऐसे में सड़क किनारे खड़े भारी वाहनों और गन्ना लदी ट्रालियों से टकराने की घटनाएं बढ़ जाती हैं। रिफ्लेक्टर लगाए जाने से ये ट्रालियां दूर से ही स्पष्ट दिखाई देंगी, जिससे वाहन चालक सतर्क रहेंगे और दुर्घटनाओं की संभावना कम होगी।
उन्होंने जोर देकर कहा कि मानव जीवन की सुरक्षा प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। कोहरे के मौसम को देखते हुए सड़क सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। रिफ्लेक्टर लगाने को उन्होंने एक प्रभावी और जरूरी कदम बताया, जिससे बड़ी दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है। साथ ही उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा से जुड़े ऐसे उपाय आगे भी लगातार किए जाएंगे।
इस अवसर पर घोसी चीनी मिल के महाप्रबंधक महेंद्र प्रताप, सीसीओ डॉ विजय प्रताप सिंह, रामनरेश चौधरी, राजीव कुमार और कैलाश गुप्ता आदि उपस्थित रहे। अधिकारियों ने मिल प्रबंधन और किसानों से अपील की कि वे अपनी गन्ना ट्रालियों पर अनिवार्य रूप से रिफ्लेक्टर लगवाएं तथा यातायात नियमों का पालन कर सड़क सुरक्षा में सहयोग करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button