Deoria news, व्यापारियों एवं यूथ ब्रिगेड के सदस्यों ने अधिशासी अधिकारी को सौप 10 सूत्रीय मांग पत्र

Deoria today news

व्यापारियों एवं यूथ ब्रिगेड के सदस्यों ने अधिशाषी अधिकारी को सौंपा दस सूत्रीय मांगपत्र
देवरिया।
भलुअनी, देवरिया। नगर पंचायत भलुअनी में विभिन्न समस्याओं का सामना कर रहे व्यापारियों एवं यूथ ब्रिगेड के सदस्यों ने नगर पंचायत अधिशाषी अधिकारी अमिताभमणि त्रिपाठी को दस सूत्रीय मांगपत्र सौंपकर समस्याओं से निदान की माँग की।
वरिष्ठ व्यवसायी एवं यूथ ब्रिगेड के संरक्षक भरत वर्मा के नेतृत्व में पूर्व व्यापार मण्डल अध्यक्ष सन्तोष मद्धेशिया वैश्य के साथ लक्ष्मण वर्मा, मनोज मद्धेशिया, सत्यम वर्मा, अभिषेक गुप्ता, डा0 शिवप्रताप सिंह, रामजी वर्मा, विकास मद्धेशिया, बलराम वर्मा, मोहनलाल वर्मा, दुर्गा मद्धेशिया, शत्रुघ्न वर्मा, रामप्रवेश मद्धेशिया, शिवम वर्मा, तैयब अली, आनंद वर्मा एवं शुभम वर्मा आदि ने मांगपत्र के माध्यम से अवगत कराते हुये कहा कि बाजार में पूरब पटरी नाला निर्माण, पूरे बाजार सहित शिव मंदिर रोड में प्राथमिक विद्यालय से लेकर पुलिया तक स्ट्रीट लाइट लगाने, पूरे बाजार में सीसीटीवी कैमरा लगाने, ऑटो व ई रिक्शा हेतु स्टैंड की व्यवस्था, जलकल विभाग की लापरवाही से पूरे नगर पंचायत में पानी की बर्बादी को रोकने, पूरे बाजार में डस्टबिन की व्यवस्था, बाजार सहित सभी वार्डों में मच्छरों से बचाव हेतु फागिंग कराने, शिव मंदिर परिसर एवं पोखरे की प्रतिदिन साफ सफाई, मंदिर परिसर स्थित छठ वेदियों को हटाकर उन ईंटों से सीढ़ी निर्माण एवं पूरे बाजार सहित सभी वार्डों में नियमित रूप से झाडू लगाने एवं साफ सफाई की मांग की ।
सन्तोष मद्धेशिया ने नगर पंचायत कार्यालय से चंद कदम की दूरी पर एकत्रित कूड़े के ढेर की वजह से बदबू के साथ साथ अगल बगल निवासरत परिवार वालों को बीमारियों के खतरे के साथ साथ मच्छरों का प्रकोप बढ़ जाने पर चिंता जताते हुए शीघ्र दवा छिड़काव की मांग की । सभी लोगों ने मांगपत्र के माध्यम से नगर पंचायत प्रशासन से इन समस्याओं का संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की मांग की ।
अधिशाषी अधिकारी अमिताभमणि त्रिपाठी ने जल्द ही इन समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button