Deoria news, लार में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं परामर्श शिविर 28 दिसंबर को
Deoria today news
लार में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं परामर्श शिविर 28 दिसंबर को
देवरिया।
लार देवरिया। आमजन को सुलभ और बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से रविवार, 28 दिसंबर 2025 को निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर श्री देव राष्ट्रभाषा लघु माध्यमिक विद्यालय, मठ रोड, लार में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा।शिविर में नेत्र रोग, हड्डी व जोड़ रोग, स्त्री एवं प्रसूति रोग, हृदय रोग, शुगर, ईएनटी, चर्म रोग, दंत रोग सहित अन्य बीमारियों की जांच विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा निःशुल्क की जाएगी। साथ ही हड्डियों की जांच (BMD) एवं शुगर जांच (RBS) की सुविधा भी पूरी तरह मुफ्त रहेगी।
आयोजक भोलू लारी (इफ्तार अहमद) ने बताया कि इस शिविर का उद्देश्य ग्रामीण व कस्बाई क्षेत्र के लोगों को विशेषज्ञ चिकित्सकीय सेवाएं निःशुल्क उपलब्ध कराना है। उन्होंने क्षेत्रवासियों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर शिविर का लाभ उठाने की अपील की है।


