Deoria news, भगत सिंह चौराहा से रेलवे स्टेशन मार्ग व शौचालय निर्माण की मांग को सौपा भा क पा ने ज्ञापन
Deoria today news
भगत सिंह चौराहा से रेलवे स्टेशन मार्ग व शौचालय निर्माण की मांग को लेकर ज्ञापन।
देवरिया।
आज क भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) देवरिया एवं राष्ट्रीय समानता दल के संयुक्त प्रतिनिधिमंडल ने अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद गौरा बरहज, जनपद देवरिया से भेंट कर भगत सिंह चौराहा से रेलवे स्टेशन तक जर्जर मार्ग के निर्माण एवं रेलवे स्टेशन परिसर में शौचालय निर्माण की मांग को लेकर वार्ता की तथा इस संबंध में एक ज्ञापन सौंपा।
प्रतिनिधियों ने बताया कि भगत सिंह चौराहा से रेलवे स्टेशन तक का मार्ग अत्यंत ही जर्जर एवं खतरनाक स्थिति में है। आए दिन इस मार्ग पर दुर्घटनाएं होती रहती हैं, जिनमें लोग घायल हो रहे हैं। मार्ग की बदहाल स्थिति के कारण आम नागरिकों, बुजुर्गों, महिलाओं एवं विद्यार्थियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। प्रतिनिधियों ने मांग की कि जनहित को देखते हुए इस मार्ग का अतिशीघ्र निर्माण कार्य प्रारंभ कराया जाए।
इसके साथ ही प्रतिनिधिमंडल ने अवगत कराया कि बरहज क्षेत्र से बड़ी संख्या में छात्राएं प्रतिदिन शिक्षा ग्रहण करने हेतु स्कूल एवं कॉलेज आती-जाती हैं, लेकिन रेलवे स्टेशन परिसर में शौचालय की सुविधा न होने के कारण उन्हें गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। यह स्थिति विशेषकर छात्राओं एवं महिला यात्रियों के लिए अत्यंत असुविधाजनक एवं असुरक्षित है।
प्रतिनिधियों एवं क्षेत्रीय जनता ने अधिशासी अधिकारी से आग्रह किया कि नगर पालिका परिषद द्वारा रेलवे विभाग को संतुति पत्र भेजकर रेलवे स्टेशन परिसर में अतिशीघ्र शौचालय निर्माण सुनिश्चित कराया जाए।
इस अवसर पर उपस्थित प्रतिनिधियों में
विनोद सिंह राज्य सचिव खेमका,
संजय दीप कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष, राष्ट्रीय समानता दल (उ.प्र.),
अरविंद कुशवाहा, जिला सचिव, सीपीआई,
विमलेश कुमार (आरएसडी),
राजेंद्र पाल, राजकिशोर साहनी, रामध्यान सहित अन्य सामाजिक एवं राजनीतिक प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
प्रतिनिधियों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं कराया गया, तो क्षेत्रीय जनता को साथ लेकर आंदोलनात्मक कदम उठाने को विवश होना पड़ेगा।


