Mau news:जन मन की समझ रखने वाले नेता थे अटल बिहारी वाजपेई, भाजपा में सबका हित सुरक्षित
Mau today news
घोसी।दोहरीघाट। घोसी तहसील क्षेत्र के जमीरा गांव में उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री ए के शर्मा ने भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई के जन्म जयंती सप्ताह के अवसर पर ग्राम चौपाल में उपस्थित जनता से जन संवाद किया। कहा कि अटल जी अपने स्पष्टवादिता से सबके प्रिय थे।
मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट मंत्री ए के शर्मा ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उनके जीवन वित्त पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्व पंअटल बिहारी वाजपेई जो भारतीय राजनीति का वह नाम है जो न केवल एक कुशल नेता थे बल्कि जन मन की आवाज को समझने वाले दूरदर्शी और संवेदनशील राजनेता भी थे । वह स्पष्टवादी होने के साथ बेवाक थे।उन्होंने आगे कहा कि भाजपा एक परिवार है यहां सब लोग एक समान है या बूथ स्तर का कार्यकर्ता भी राष्ट्रीय अध्यक्ष हो सकता है। उन्होंने कहा कि भारतीय धर्म और संस्कृति को जीवंत बनाने के लिए भाजपा जरूरी है यही एक ऐसी पार्टी है जो जाति धर्म से ऊपर सभी समाज के विकास के लिए प्रतिबद्ध है भाजपा का लक्ष्य समाज और राष्ट्र की प्रगति है इस अवसर पर प्रमुख रूप से कार्यक्रम संयोजक बद्री मौर्य, राय वीर बहादुर, ओमप्रकाश मौर्य ,संजय राय, मनीष मौर्य, राम वृक्ष ,दुर्गविजय, आनंद राय आदि लोग उपस्थित रहे।



