बैतूल:प्रो.सलिल दुबे हुए सेवानिवृत्त शब्द संस्था ने ढोल-नगाड़े से दी आत्मीय विदाई
मध्य प्रदेश बैतूल से शेख इकबाल की खास रिपोर्ट
बैतूल। जेएच कॉलेज के भौतिकी विभाग के मृदुभाषी, संगीत मर्मज्ञ एवं विषय भौतिकी में पारंगत प्रो.सलिल दुबे की सेवानिवृत्ति पर गर्मजोशी से उनको विदाई दी। इस मौके पर संस्था के नरेन्द्रसिंह ठाकुर ने कहा कि प्रो.सलिल दुबे विगत कई वर्षो से भौतिकी शास्त्र के प्राध्यापक रहे है वर्ष-2023 के दिसम्बर माह में आप सेवानिवृत्त हो रहे है। अपनी अध्यापन की अनूठी शैली से वे छात्र-छात्राओ के बीच काफी लोकप्रिय रहे है। अजाबराव झरबड़े और विभाष वर्धन पाण्डे ने कहा कि किसी भी छात्र-छात्रा को भौतिकी विषय में यदि किसी भी तरह की कोई समस्या आती थी तो उसके निदान के लिये प्रो.सलिल दुबे हमेशा तत्पर और उपलब्ध रहते थे। शब्द संस्था व्दारा ढोल-नगाड़े और आतिश बाजी के साथ प्रो.सलिल दुबे का महाविद्यालय पहुंचकर पुष्पहार से स्वागत किया गया तथा उन्हे भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर शब्द संस्था के देवेन्द्र पाटिल, बाबी वालिया, अजय दुबे, अभिषेक दुबे, दीपक सराफ, रवि धोटे, सुनिल मतलाने,अशोक बचले, प्रशंात तिवारी, प्रदीप चौबे, मुकेश झारे, राजू गुल्हाने, बंटी पाण्डे, राजकुमार हिराणी, धीरज मिश्रा, प्रकाशसिंह, प्रकाश झरबड़े, मुकेश झारे, संतोष करोले, संजय जोंधलेकर दानिश खान, बंटी ठाकुर उपस्थित थे ।