Azamgarh News: मंडलीय चिकित्सालय आजमगढ़ में सेवानिवृत्ति एवं पदभार ग्रहण समारोह संपन्न

आजमगढ़ बलरामपुर से बबलू राय
आजमगढ़ जनपद के मंडलीय चिकित्सालय में प्रमुख अधीक्षक के पद पर कार्यरत डॉ. ओम प्रकाश सिंह का कार्यकाल 31 दिसंबर को पूर्ण होने के साथ ही वे विधिवत सेवानिवृत्त हो गए। उनके साथ ही मंडलीय चिकित्सालय की नर्सिंग अधीक्षक श्रीमती सावित्री देवी वर्मा एवं नर्सिंग अधिकारी श्रीमती सुमित्रा देवी भी सेवानिवृत्त हुईं। इस अवसर पर चिकित्सालय परिसर में एक भावभीना विदाई समारोह आयोजित किया गया, जिसमें अस्पताल परिवार द्वारा उनके दीर्घकालीन सेवाकाल को स्मरण करते हुए सम्मानपूर्वक विदाई दी गई।
विदाई समारोह के दौरान चिकित्सालय के चिकित्सकों एवं कर्मचारियों ने सेवानिवृत्त अधिकारियों को माल्यार्पण एवं अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। सभी ने उनके सेवाकाल की सराहना करते हुए कहा कि डॉ. ओम प्रकाश सिंह के नेतृत्व में मंडलीय चिकित्सालय में चिकित्सा सेवाओं को नई दिशा मिली तथा मरीजों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने में उल्लेखनीय कार्य हुआ। वहीं, नर्सिंग अधीक्षक श्रीमती सावित्री देवी वर्मा एवं नर्सिंग अधिकारी श्रीमती सुमित्रा देवी के सेवाकाल को भी अनुशासन, समर्पण और संवेदनशील सेवा भावना के लिए याद किया गया।
इस मौके पर सेवानिवृत्त प्रमुख अधीक्षक डॉ. ओम प्रकाश सिंह के दोनों पुत्र, पत्नी एवं बहू भी समारोह में उपस्थित रहे। अस्पताल प्रशासन की ओर से उन्हें भी सम्मानित किया गया, जिससे वातावरण और अधिक आत्मीय एवं भावुक हो गया।
कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एन. आर. वर्मा, डिप्टी सीएमओ, ब्लड बैंक अधीक्षक डॉ. सुभाष पांडे, सहित मंडलीय चिकित्सालय के वरिष्ठ चिकित्सक, अधिकारी, नर्सिंग स्टाफ एवं अन्य कर्मचारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। सभी ने सेवानिवृत्त अधिकारियों के उज्ज्वल एवं स्वस्थ भविष्य की कामना की।
इसी क्रम में मंडलीय चिकित्सालय के नए प्रमुख अधीक्षक के रूप में डॉ. सतीश चंद्र कन्नौजिया ने कार्यभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने कहा कि वे अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा और ईमानदारी से करते हुए मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे तथा अस्पताल की सेवाओं को और अधिक सुदृढ़ किया जाएगा।
समारोह सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ और उपस्थित सभी लोगों ने सेवानिवृत्त अधिकारियों को सम्मान के साथ विदाई दी।



