मऊ:मदरसा प्रबन्धक सहित चार पर लगा गैंगस्टर,तीन गिरफ्तार

घोसी।मऊ।घोसी नगर स्थित जूनियर हाईस्कूल बीआरसी प्रांगण में आयोजित बालक्रीड़ा प्रतियोगिता के विजेता, उपविजेता को सील्ड देकर सम्मानित करते नगरपंचायत अध्यक्ष मुन्ना गुप्ता आदि।

रिपोर्ट: अशोक श्रीवास्तव

घोसी/मऊ:घोसीकोतवाली पुलिस ने बुधवार को जिलाधिकारी के अनुमोदन पर घोसी नगर के मदरसा संचालक सहित चार लोगों को देर रात्रि में गैगेस्टर के तहत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दिया है।पुलिस ने चार में सेप्रबन्धक सहित तीन को वृहस्पतिवार की सुबह नगर के मधुबनमोड से गिरफ्तार कर सम्बंधित धाराओ में चालान कर दिया।कोतवाल राजकुमार सिंह द्वारा दर्ज मुकदमे के अनुसार घोसी नगर के कारीमुद्दनपुर निवासी एवं एक मदरसे के नाजिम हाफिज नासिर अपने भाई मो कासिम उर्फ बाबूभाई,शाहजनम एवं महफूज के साथ गैंग संचालित कर उनके लिए आर्थिक, भौतिक सुख सुविधाएं उपलब्ध कराने में संलिप्त रहता है।एक मदरसे का प्रबन्धक हाफिज नासिर और उसके साथियों द्वारा बलात्कार,गाली गुप्ता, मारपीट आदि अपराध कर लोगो के बीच भय पैदा कर धनोपार्जन करते है।इनके कार्य व्यवहार से लोगो मे भय व्याप्त रहता है।ये सभी अभयस्त अपराधी है।इनके विरुद्ध लोग अभियोग दर्ज कराने एवं शिकायत करने से डरते है।इस सम्बंध में कोतवाल राजकुमार सिंह ने बताया कि गैंग लीडर हाफिज नासिर के साथ गिरफ्तार मो कासिम उर्फ बाबूभाई एवं शाहजनम सभी घोसी नगर के कारीमुद्दनपुर निवासी है।गिरफ्तार हाफिज नासिर पर 5से अधिक, इसके भाई मो कासिम उर्फ बाबूभाई पर तीन से अधिक तथा शाहजनम पर दो से अधिक मुकदमे दर्ज है।बताया कि गिरफ्तार तीनो को नगर के मधुबनमोड से वृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर सम्बंधित धाराओ में चालान कर दिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button