Azamgarh news :आंगनबाड़ी केंद्र पर पढ़ने वाले बच्चों की 31 दिसंबर से 14 जनवरी 2026 तक रहेगा अवकाश
आंगनबाड़ी केंद्र पर पढ़ने वाले बच्चों की 31 दिसंबर से 14 जनवरी 2026 तक रहेगा अवकाश


आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
जिला कार्यक्रम अधिकारी हेमन्त सिंह ने बताया है कि अत्यधिक ठंड एवं शीतलहर के दृष्टिगत जिलाधिकारी महोदय के आदेश के क्रम मे आंगनवाड़ी केन्द्रों पर आने वाले 03 से 06 वर्ष आयु के बच्चों के शीतलहर के प्रकोप से बचाव हेतु जनपद के समस्त आंगनवाडी केन्द्रो का 31 दिसम्बर 2025 से 14 जनवरी 2026 तक शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया है।
इस अवधि में 03-06 वर्ष आयु के बच्चों की उपस्थिति आंगनवाड़ी केन्द्र पर नहीं होगी, परन्तु समस्त आंगनवाड़ी कार्यकत्री अपने केन्द्र पर उपस्थित रहते हुए, पोषण ट्रेकर ऐप पर नियमित रूप से कार्य करंेगी तथा आंगनवाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिकाओं के द्वारा लाभार्थियों को एफ०आर०एस० के माध्यम से टी०एच०आर० वितरण, मेजरिंग ऐफिसियेन्सी तथा गृह भ्रमण सहित समुदाय आधारित गतिविधियों, वी०एच०एस०एन०डी० सत्रों पर जी०एम०डी० सहित उपस्थिति, स्वास्थ्य जाँच व सन्दर्भन सेवा एवं अन्य शासकीय कार्याें का निष्पादन पूर्व की भाँति किया जायेगा।



