Azamgarh news :नववर्ष को शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित बनाने हेतु होटल/ढाबा संचालकों के साथ पुलिस ने की बैठक
नववर्ष को शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित बनाने हेतु होटल/ढाबा संचालकों के साथ पुलिस ने की बैठक


आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
नववर्ष की पूर्व संध्या पर सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस सतर्क
होटल/ढाबा संचालकों को नियमों व निर्देशों से किया गया अवगत
कानून व्यवस्था, यातायात एवं शालीनता बनाए रखने पर विशेष जोर
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आज़मगढ़ डॉ0 अनिल कुमार के निर्देशन में आज दिनांक 31.12.2025 को जनपद के समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत मुख्य मार्गों पर स्थित होटल एवं ढाबा संचालकों के साथ बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक के दौरान नववर्ष की पूर्व संध्या एवं नववर्ष के आगमन के अवसर पर होटल/ढाबों में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा जारी आदेशों एवं निर्देशों से सभी संचालकों को अवगत कराया गया। इस दौरान यह स्पष्ट किया गया कि किसी भी प्रकार का अश्लील कार्यक्रम, तेज ध्वनि में संगीत, अवैध शराब परोसना, या निर्धारित समय सीमा का उल्लंघन नहीं किया जाएगा।
पुलिस अधिकारियों द्वारा होटल/ढाबा संचालकों को निर्देशित किया गया कि वे अपने प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरे क्रियाशील रखें, आगंतुकों का समुचित विवरण रखें तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें। साथ ही यह भी कहा गया कि यातायात बाधित न हो तथा पार्किंग व्यवस्था सुव्यवस्थित रहे।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार जनपद पुलिस द्वारा नववर्ष के अवसर पर सघन गश्त, चेकिंग अभियान एवं निरंतर निगरानी की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है, ताकि जनपद में कानून व्यवस्था एवं शांति बनाए रखी जा सके।
जनपद पुलिस द्वारा आमजन से भी अपील की गई है कि नववर्ष को शालीन, सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण ढंग से मनाएं तथा किसी भी समस्या की स्थिति में तत्काल पुलिस को सूचित करें।



